Mukesh Khanna की बहन का कोरोना से निधन, लिखा- मैं पहली बार ज़िंदगी में हिल गया हूं...

हाल ही में जहां मुकेश खन्ना के निधन की झूठी खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। वहीं अब उनकी बहन कमल कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गईं। कमल कोरोना से जंग हार गईं और उन्होंने दिल्ली में आखिरी सांसे लीं।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:35 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:35 AM (IST)
Mukesh Khanna की बहन का कोरोना से निधन, लिखा- मैं पहली बार ज़िंदगी में हिल गया हूं...
Photo Credit - Mukesh Khanna Instagram Photo Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। हाल ही में जहां मुकेश खन्ना के निधन की झूठी खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। वहीं अब उनकी बहन कमल कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गईं। कमल कोरोना से जंग हार गईं और उन्होंने दिल्ली में आखिरी सांसे लीं। बहन के निधन की खबर खुद मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अभिनेता ने बहन को लेकर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन और परिवार संग अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने लिखा, 'कल घंटो मैं मेरी मौत की झूठी ख़बर का सच बताने का संघर्ष करता रहा। लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मंडरा रहा है। आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गय, उनके निधन से काफी मर्माहत हूँ ,हम सब परिवार सकते में आ गये हैं । 12 दिन में कोविड को हराने के बाद लंग्स के कंजेस्चन से वो हार गई। पता नहीं ऊपर वाला क्या हिसाब किताब कर रहा है। सचमुच मैं पहली बार ज़िंदगी में हिल गया हूं। अश्रुपूरित नमन,भाव भीनी श्रद्धांजलि।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

बता दें कि इससे पहले मुकेश खन्ना ने अपनी मौत की अफवाह उड़ने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर ऐसी खबरों का खंडन किया था। साथ ही फर्जी खबरें चलाने वालों की निंदा भी की थी। मुकेश खन्ना ने वीडियो में कहा था, 'मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं, पता नहीं कि किन लोगों ने ऐसी अफवाहें उड़ाई हैं। मैं बिल्कुल ठीक हूं और जब आप लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं तो मुझे क्या हो सकता है। मेरे बारे में अफवाह फैला देते है। यही दिक्कत है सोशल मीडिया की। सभी का बहुत बहुत शुक्रिया मेरी इतनी चिंता करने के लिए। मुझे कई लोगों के फोन आ रहे हैं। आप सभी का शुक्रिया।'

इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही मुकेश खन्ना ने केप्शन में लिखा था, 'मैं पूरी तरह से ठीक हूं, यह अफवाह फैलाने वाले किलेश के बाशिंदे होते हैं। इनको पकड़ कर मारना चाहिए, आप सब की दुआ से और भगवान की दया से मैं स्वस्थ हूं, ख्याल रखें।' 

chat bot
आपका साथी