इमरान खान की 'बत्ती गुल' होते ही चालू हो गया था शाहिद कपूर का 'मीटर'

शाहिद कपूर ने इस फिल्म के लिए उन्होंने उत्तराखंड के डायलेक्ट को सीखा है। फिल्म 21 सितम्बर को रिलीज होगी। फिल्म में श्रद्धा कपूर और यामी गौतम अहम किरदार में हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 10:03 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 12:23 PM (IST)
इमरान खान की 'बत्ती गुल' होते ही चालू हो गया था शाहिद कपूर का 'मीटर'
इमरान खान की 'बत्ती गुल' होते ही चालू हो गया था शाहिद कपूर का 'मीटर'

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। श्री नारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू इन दिनों चर्चा में है। शाहिद कपूर इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं और उनका मानना है कि इस फिल्म में काम करने के बाद वह बिजली की समस्या को बखूबी समझ पाए हैं। ऐसे में इस फिल्म से जुड़ी एक खबर यह है कि पहले फिल्म में शाहिद कपूर का नाम तय नहीं था। फिल्म के लिए पहले शाहिद कपूर को ऑफर नहीं दिया गया था, बल्कि उनके पहले यह फिल्म इमरान खान को ऑफर हुई थी।

जी हां, यह खबर पक्की है कि विपुल रावल जो फिल्म के ओरिजिनल स्क्रिप्ट राइटर हैं वो फिल्म का ऑफर लेकर इमरान खान के पास गए थे। उस समय विपुल, प्रेरणा अरोड़ा से फिल्म को प्रोड्यूस करने की बात कर रहे थे और खुद फिल्म को डायरेक्ट करना चाहते थे। ऐसे में इमरान खान ने आराम से फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी और उन्हें पसंद भी आई। विपुल ये सोचकर घर पहुंचे कि इमरान फिल्म कर लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।। इमरान खान ने उस वक़्त विपुल से कहा कि वो बहुत बिजी हैं और खुद फिल्म को डायरेक्ट करने का प्लान कर रहे हैं।

इमरान खान के न कहने के बाद वह जॉन अब्राहम के पास गए। लेकिन उनकी बात वहां भी नहीं बनी। फिर इसके बाद फिल्म शाहिद कपूर के पास पहुंचीं। शाहिद कपूर ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि भले ही मुंबई में रहते हुए बिजली के बिल की परेशानी और इसे लेकर पूरे मायाजाल के बारे में हमें मालूम न हो, लेकिन कई ऐसे इलाके हैं, जिनको इन कारणों से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। शाहिद ने बताया है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने उत्तराखंड के डायलेक्ट को सीखा है। फिल्म 21 सितम्बर को रिलीज होगी। फिल्म में श्रद्धा कपूर और यामी गौतम अहम किरदार में हैं।

chat bot
आपका साथी