MeToo: पायल घोष के बाद सपना भावनानी भी सामने आईं, महिला आयोग से मांगी मदद

MeToo बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष की ओर से निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद सपना भवनानी ने महिला आयोग से मदद मांगी है। सपना ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है और रेखा शर्मा को ट्वीट की है।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 04:30 PM (IST)
MeToo: पायल घोष के बाद सपना भावनानी भी सामने आईं, महिला आयोग से मांगी मदद
फोटो- सपना भावनानी के इंस्टाग्राम से ली गई है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष की ओर से निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद 'बिग बॉस 6' फेम सपना भवनानी भी सामने आ गई हैं। पायल के बाद अब सपना ने उनके साथ हुई एक घटना के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है और उन्होंने महिला आयोग को भी टैग किया है। सपना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है।

सपना भावनानी ने ट्विटर पर महिला आयोग को टैग करते हुए अपनी बात रखी है। सपना ने बताया कि वो किसी एक शख्स के खिलाफ शिकायत करना चाहती हैं, जिसने उनके साथ शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण किया है। सपना ने ट्विटर पर लिखा, 'सुबह कश्मीर और #MeToo ट्रेंड कर रहा है। रेखा शर्मा मुझे लगता है मैं उस व्यक्ति के खिलाफ एक ऑफिशियल कम्प्लेंट करने के लिए तैयार हूं, जिसने मेरा शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण किया और बाद में मुझे धमकी देकर शांत करवाने की कोशिश की। मैं राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ इस प्रक्रिया को कैसे शुरू कर सकती हूं?

इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उन्हीं के ट्वीट पर जवाब दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वे डीटेल में पूरी जानकारी chairperson-ncw@nic.in पर भेज सकती हैं या फिर http://ncw.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पर कम्प्लेंट दर्ज करवा सकती हैं। इसके बाद सपना ने रेखा शर्मा को शुक्रिया अदा किया है। सपना ने लिखा- 'शुक्रिया मैम। मैं खुद की स्टोरी के साथ शांत हूं कि मैं भूल गया था कि मेरे पास आवाज है।

Thank you m’aam. I’ve been so silent with my own story that I forgot I had a voice. https://t.co/xegsqo4aqU" rel="nofollow— 𝕓𝕦𝕞𝕓𝕒𝕚 𝕜𝕚 𝕣𝕒𝕟𝕚 (@sapnabhavnani) September 20, 2020

While I really appreciate all the calls I am getting at the moment from the press please understand that I will file a formal complaint first. Social media trials don’t work for me. This guy has a history of abuse and he needs to be stopped. #Metooindia #metoo

— 𝕓𝕦𝕞𝕓𝕒𝕚 𝕜𝕚 𝕣𝕒𝕟𝕚 (@sapnabhavnani) September 20, 2020

सपना का यह भी कहना है, 'मुझे प्रेस की ओर से मिल रहे कॉल की मैं सराहना करती हूं। कृपया समझने की कोशिश करें कि मैं पहले फॉर्मल शिकायत करुंगी। सोशल मीडिया ट्रायल मेरे लिए काम काम नहीं करता है। यह शख्स के पास गालियों का इतिहास है और उसे रोकने की आवश्यकता है।' 

chat bot
आपका साथी