Sanjay Dutt के लिए अनुपम खेर ने लिखा महामृत्युंजय मंत्र, सुभाष घई बोले- 'वो एक फाइटर है'

Sanjay Dutt Health पिछले वीकेंड पर संजय दत्त सांस की तकलीफ़ की वजह से लीलवती अस्पताल में भर्ती हुए थे। संजय को मेडिकल निरीक्षण में रखा गया था।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 08:02 PM (IST)
Sanjay Dutt के लिए अनुपम खेर ने लिखा महामृत्युंजय मंत्र, सुभाष घई बोले- 'वो एक फाइटर है'
Sanjay Dutt के लिए अनुपम खेर ने लिखा महामृत्युंजय मंत्र, सुभाष घई बोले- 'वो एक फाइटर है'

नई दिल्ली, जेएनएन। संजय दत्त के जल्द सेहतमंद होने के लिए सोशल मीडिया में दुआओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। संजय ने मंगलवार को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ब्रेक लेने का एलान किया था। उनके अचानक किये इस एलान से फैंस के बीच खलबली मच गयी थी। हालांकि संजय या उनके परिवार की ओर से इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो किस तरह का मेडिकल ट्रीटमेंट लेने जा रहे हैं, पर रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय किसी गंभीर बीमारी की चपेट में हैं। संजय ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में भी फैंस और शुभचिंतकों से किसी तरह की कयासबाज़ी करने से बचने की गुज़ारिश की थी।

संजय के साथ कई फ़िल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा- मेरे प्यार दोस्त संजय। मेरी प्रभु से प्रार्थना है कि आप शीघ्र ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हों। इसके साथ अनुपम ने संजय की सेहतमंदी के लिए महामृत्युंजय मंत्र भी लिखा।  

मेरे प्यारे दोस्त @duttsanjay !! मेरी प्रभु से प्रार्थना है कि आप शीघ्र ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ।

त्रयम्बकम् यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् !! 🙏😍🙏

— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 12, 2020

वहीं, वेटरन फ़िल्ममेकर सुभाष घई ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में संजय को फाइटर बताया। उन्होंने कहा- वो बहुत मजबूत फाइटर हैं। वो निश्चित रूप से इससे बाहर निकल जाएंगे। कुछ नहीं कहना, बस उनके लिए दुआएं। सुभाष घई ने संजय दत्त को उनके करियर की यादगार और सुपरहिट फ़िल्म खलनायक में निर्देशित किया था। 

उनके अलावा और भी कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने संजय के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ मांगी। सिमी ग्रेवाल ने लिखा- संजय। ख़बर सुनकर दुखी हूं। तुम्हें बहुत कम ख़ुशियां और शांति मिली है। मैं तुम्हारे जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं। तुम अपने बच्चों को बड़ा होते हुए देखोगे। हर दिन सेहत और ख़ुशियां मिलें।

संजय को लम्हा में निर्देशित करने वाले डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने लिखा- टाइगर, तुम इससे भी लड़कर जीतोगे। वहीं कैंसर सरवायवर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने संजय की हौसलाअफ़ज़ाई करते हुए लिखा कि वो एक टाइगर हैं। मुझे इस दर्द का एहसास है, लेकिन मुझे मालूम है कि आप मजबूत हो और कई बुरे दौर से गुज़रे हो। आपके जल्द ठीक होने के लिए मेरी दुआएं।

#SanjayDutt So so sorry to hear the sad news. You have had very little joy and peace in your life. I pray you will recover - watch your kids growing up - and find health and happiness each day..

Sanju sir diagnosed with lung cancer :( #sanjaydutt get well soon sir 🙏 this year why u doing this ?— adhyayan summan (@AdhyayanSsuman) August 11, 2020

Aur kitni jaaney lega ye manhoos saal?R.I.P Rahat Indori sahab..you were a genius.🙏

Devastated to hear about my friend Sanjay Dutt having lung cancer 3rd stage.Will pray hard that you recover fast bhai.🙏🙏🙏— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 11, 2020

Can this year just f-in stop !— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 11, 2020

You will fight this too Tiger !! With you ! @duttsanjay— rahul dholakia (@rahuldholakia) August 11, 2020

You are, have and always will be a fighter @duttsanjay. I know the pain it causes but I also know you are strong and will see this tough phase through. My prayers and best wishes for your speedy recovery.— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 11, 2020

#SanjayDutt So so sorry to hear the sad news. You have had very little joy and peace in your life. I pray you will recover - watch your kids growing up - and find health and happiness each day..— Simi Garewal (@Simi_Garewal) August 11, 2020

बता दें कि पिछले वीकेंड पर संजय दत्त सांस की तकलीफ़ की वजह से लीलवती अस्पताल में भर्ती हुए थे। संजय को मेडिकल निरीक्षण में रखा गया था। उन्होंने 8 अगस्त को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी कि वो कोविड 19 नेगेटिव हैं, एक-दो दिन बाद डिस्चार्ज कर दिये जाएंगे। संजय दत्त सोमवार को ही डिस्चार्ज हुए थे। संजय दत्त सड़क 2, केजीएफ चैप्टर 2 और भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया जैसी फ़िल्मों में नज़र आने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी