Dil Bechara की रिलीज को हुए एक साल पूरे, संजना सांघी ने लिखा इमोशनल नोट, सुशांत सिंह राजपूत को भी किया याद

सुशांत के फैंस ने फिल्म को ढेर सारा प्यार दिया। फिल्म में सुशांत के साथ मुख्य किरदार में संजना सांघी थीं। आज इस फिल्म की रिलीज को पूरा एक साल हो गया है। इस खास मौके पर संजना सांघी ने फिल्म को लेकर अपने इमोशंस का इजहार किया है।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:30 PM (IST)
Dil Bechara की रिलीज को हुए एक साल पूरे, संजना सांघी ने लिखा इमोशनल नोट, सुशांत सिंह राजपूत को भी किया याद
दिल बेचारा के एक साल हुए पूरे, फोटो साभार: Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भले ही दुनिया को अलविद कह दिया हो लेकिन लोगों के दिलों में, अपनी फिल्मों के किरदारों में सुशांत हमेशा जिंदा रहेंगे। सुशांत निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज की गई थी। सुशांत के फैंस ने फिल्म को ढेर सारा प्यार दिया। फिल्म में सुशांत के साथ मुख्य किरदार में संजना सांघी थीं। आज इस फिल्म की रिलीज को पूरा एक साल हो गया है। इस खास मौके पर संजना सांघी ने फिल्म को लेकर अपने इमोशंस का इजहार किया है।

संजना सांघी ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनके जरिए उन्होंने बताया है कि फिल्म की रिलीज के एक साल पूरे कर लेने पर वो कैसा महसूस कर रही हैं। संजना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फिल्म की शूटिंग के वक्त की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा और सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव को शेयर किया है।

संजना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज से एक साल पहले, मेरी पहली फिल्म दिल बेचारा की रिलीज के एक दिन पहले मेरी घबराहट का कोई ठिकाना नहीं था। जिस तरह का प्यार, प्रशंसा और समर्थन आप सभी ने हमारी फिल्म को दिया है, और इस साल आपने मुझे जो गहरा आलिंगन दिया है, उसके लिए मेरे दिल में अथाह कृतज्ञता है। यह आत्मा के लिए ईंधन है। यह वही है जो एक अभिनेता होने के इस संवेदनशील, भावनात्मक और जादुई सफर को बिल्कुल असली बनाता है।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96)

आगे संजना लिखती है, 'आपके हर पत्र, आपके स्केचेज, आपके हर डायलॉग को याद रखना, हर सीन को याद करना, और हर मील के पत्थर का जश्न मनाना, इस कठिन यात्रा को जो थोड़े नुकसान से भरी हुई थी उज्ज्वल और चमकदार बना देता है। हमारी फिल्म की देखभाल करने और इसे इस तरह से मनाने के लिए धन्यवाद, जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी। यह वास्तव में मेरी सबसे बड़ी खुशकिस्मती और सम्मान है जो मुझे एक किशोरी के रूप में कई बार पढ़े जाने वाले उपन्यास से भारतीय हेज़ल ग्रेस लैंकेस्टर, किज़ी बासु को चित्रित करने में एक अभिनेता के रूप में खुद को खोजने के लिए दिया गया है। और इतने सारे क्रिएटिव जीनियस के मार्गदर्शन में ऐसा करने का अवसर इसे अविस्मरणीय बना देता है- मुकेश, सुशांत, रहमान सर, रुचा, सेतु सर, स्वास्तिका, शशांक सर, शाश्वत दा, प्रीतम दा, साहिल।'

संजना आगे अपने करिदार के लिए लिखती हैं, 'किज़ी के मूल के प्रति सच्चा रहना, फिर भी उसे एक नया व्यक्ति बनाना, सबसे अनोखी, कठिन लेकिन संतोषजनक चुनौतियों में से एक रही है, जिसे जीवन ने कभी भी मुझे दया है, जिनमें से हर एक ने मुझे एक व्यक्ति और एक अभिनेता के रूप में विकसित और विकसित होने में मदद की है। .हर मील के पत्थर की तरह यह भी पहले आपका है। धन्यवाद, मेरे दिल की गहराइयों से।' संजना की इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही उनकी इस पोस्ट पर लोग सुशांत को भी याद कर रहे हैं।

बता दें कि फिल्म 'दिल बेचारा' बीते साल 24 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने निर्देशक के रूप में इंडस्ट्री में खुद को स्थापित किया है। वहीं संजना सांघी की भी ये पहली मुख्य अभिनेत्री के रूप में फिल्म थी। इस फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी। ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी।

chat bot
आपका साथी