Salman Khan Sangeeta Bijlani से करने वाले थे शादी, छप गए थे कार्ड, सच्चाई पता चलते ही एक्ट्रेस ने कर दिया था इंकार

संगीता​ बिजलानी अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। उनका नाम सबसे ज्यादा सुपरस्टार सलमान खान के साथ सुर्खियों में रहा।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 10:37 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 07:45 PM (IST)
Salman Khan Sangeeta Bijlani से करने वाले थे शादी, छप गए थे कार्ड, सच्चाई पता चलते ही एक्ट्रेस ने कर दिया था इंकार
Salman Khan Sangeeta Bijlani से करने वाले थे शादी, छप गए थे कार्ड, सच्चाई पता चलते ही एक्ट्रेस ने कर दिया था इंकार

नई दिल्ली, जेएनएन। अपने जमाने की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया रहीं संगीता बिजलानी का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 9 जुलाई, 1960 को मुंबई में हुआ था। आज संगीता अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। संगीता बिजलानी ने आज भी खुद को काफी फिट रखा हैं।

उन्हें देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। संगीता​ बिजलानी अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। उनका नाम सबसे ज्यादा सुपरस्टार सलमान खान के साथ सुर्खियों में रहा। यहां तक कि दोनों शादी भी करने वाले थे और उनकी शादी के कार्ड भी छप गए थे। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि संगीता बिजलानी ने शादी से इनकार ​कर दिया था।

 

View this post on Instagram

........ sharing some thoughts as I appreciate nature and it’s beauty. Our precious experience on Earth should not be wasted. While most are prioritising money and wealth, let’s all not forget to prioritise self growth and the planet Earth that we all live in. Let’s not wait until the last tree is cut and forests are burnt down, the last river is polluted and the last fish is poisoned, and only then realise that money cannot be eaten. Let’s all prioritise and Respect Mother Earth...... is why it’s called our Dharti Maa 🙏💚 . . . #sangeetabijlani9 #sangeetabijlani @jayeshshethofficial #prioritisenature #selfgrowth #motherearth #dhartimaa 🙏#lovetoallmybeautifulsouls 💚

A post shared by Sangeeta Bijlani (@sangeetabijlani9) on May 11, 2020 at 4:59am PDT

संगीता बिजलानी बचपन से ही ग्लैमर वर्ल्ड को काफी पसंद करती थीं।  वहीं उन्होंने साल 1980 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद मॉडलिंग में वह एक बड़ा नाम बन चुकी थीं। इसी बीच संगीता और एक्टर सलमान खान एक-दूसरे के प्यार में पागल हो गए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक 27 मई, 1994 को दोनों की शादी होने वाली थी। संगीता के मुताबिक, सलमान ने ये तारीख खुद चुनी थी।

 

View this post on Instagram

Every Life Matters........It really doesn’t matter Black Or White #blacklivesmatter To Read my blog LINK IN BIO.... Or type the link below https://bijlistrikesblog.wordpress.com/2017/05/08/it-really-doesnt-matter-black-or-white/ #sangeetabijlani9 @jayeshshethofficial ##bijlistrikesblog #reallydoesntmatterifyoureblackorwhite #endracism2020 #everylifematters☝🏻☝🏼☝🏽☝🏾☝🏿

A post shared by Sangeeta Bijlani (@sangeetabijlani9) on Jun 3, 2020 at 12:18am PDT

संगीता और सलमान ने एक दूसरे को साल 1986 में डेट करना शुरू किया। उस वक्त संगीता फिल्मों में नहीं आई थीं। खबरों की मानें तो दोनों करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में थे। वहीं उनका ये प्यार भरा रिश्ता शादी तक पहुंच गया था। यही नहीं दोनों की शादी के कार्ड तक छपने की खबरें सामने आई थीं। फिल्ममेकर करण जौहर के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' में सलमान खान ने खुद ये बात कही थी कि  संगीता बिजलानी के साथ शादी के कार्ड तक छप चुके थे लेकिन संगीता ने खुद इस शादी से इंकार कर दिया था। 

दरअसल, संगीता बिजलानी ने ही शादी के आखिरी वक्त में इंकार कर दिया। संगीता ने 10 साल के रिश्ते में सलमान के दिए धोखेबाजी के कारण उन्होंने ऐसा किया था। ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान खान और अभिनेत्री सोमी अली के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं। सलमान और सोमी अली की नजदीकियों की वजह से संगीता ने शादी तोड़ने फैसला किया था।

 

View this post on Instagram

I celebrate and cherish you being in my life in every moment. I cannot even begin to express what you are to me. You are my Guru who gave me the ultimate knowledge of how to live life in a happy and healthy way. You have taught me Yoga and Meditation which is the most precious gift for sailing smoothly through this wonderful journey of Life. You have been my Guide and taught me forgiveness and how to love all unconditionally. You are my Best Friend with who I can share anything, be it my emotions, my mind, my joy, my thoughts, my views, my madness, my moods, my jokes and much more which cannot be expressed in words. I Love you so much Daddy and feel so Blessed to have you in my Life 🤗💚😇 #happyfathersday #mybestfriend #myguru #myguide #mydaddyisthebest #daddysgirlforever

A post shared by Sangeeta Bijlani (@sangeetabijlani9) on Jun 21, 2020 at 12:46am PDT

आपको बता दें कि सलमान खान के साथ रिश्ता खत्म करने के बाद संगीता बिजलानी ने साल 1996 में क्रिकेटर मो. अजहरुद्दीन के साथ शादी कर ली थी। उस वक्त अजहरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बेटे भी थे। पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद उन्होंने संगीता से शादी की। वहीं अजहरुद्दीन संग शादी करने के लिए संगीता ने इस्लाम धर्म अपना और फिर उनका नाम आयशा हो गया। हालांकि ये शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाई और साल 2010 में दोनों ने तलाक ले लिया।

chat bot
आपका साथी