Vidyut Jammwal ने जानें क्यों अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी' स्टंटमैन की माताओं को किया डेडिकेट

विद्युत जामवाल फिल्म अभिनेता हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl वह एक्शन प्रधान फिल्में करते हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती है। वह कलरीपट्टू में पारंगत हैl विद्युत की पिछली फिल्म यारा रिलीज हुई थीl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:08 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:46 AM (IST)
Vidyut Jammwal ने जानें क्यों अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी' स्टंटमैन की माताओं को किया डेडिकेट
विद्युत जामवाल ने स्टंटमैन की माताओं को एक गाना समर्पित किया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl बॉलीवुड एक्शन हीरो और मार्शल आर्ट एक्सपर्ट विद्युत जामवाल ने शनिवार को एक गाना स्टंटमैन की माताओं को समर्पित किया हैl साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सभी माताएं अपने बेटों से ध्यान रखने के लिए कहती हैंl

विद्युत ने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं और 'तेरी मिट्टी' गाना बैकग्राउंड में बज रहा हैl इसके बाद उन्होंने सभी से कहा कि वह यह गाना स्टंटमैन की माताओं को समर्पित करते हैंl

 

View this post on Instagram

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

साथ ही विद्युत ने एक मैसेज भी शेयर किया हैl इसमें लिखा है, 'मां हम आपसे प्यार करते हैं और हमेशा अपना ध्यान रखेंगे, आपके लिएl' वीडियो में विद्युत जामवाल को कहते हुए सुना जा सकता है, 'यह मैसेज उन सभी लोगों के लिए है, जो सुबह घर से काम पर निकलते हैं और उनकी माताएं उनसे कहती है ध्यान रखना अपनाl मैंने अभी फिल्म 'सनक' की शूटिंग पूरी की हैl सभी एक्शन पूरे हो गए हैंl मुझे खुशी है कि सभी लोग ठीक हैंl यह संदेश उन सभी लोगों के लिए है, जो एक्शन और स्टंट करते हैंl जिनकी माताएं डरी होती हैl तो माताजी कृपया करके डरे नहीं, हम हमेशा अपना ध्यान रखेंगेl हम आपसे प्यार करते हैंl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

विद्युत जामवाल फिल्म अभिनेता हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl वह एक्शन प्रधान फिल्में करते हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती है। वह कलरीपट्टू में पारंगत हैl विद्युत की पिछली फिल्म 'यारा' रिलीज हुई थीl इस फिल्म को काफी पसंद किया गया थाl इस फिल्म में उनके अलावा अमित साद और श्रुति हासन की भी अहम भूमिका थीl इस फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया ने किया थाl सभी को यह फिल्म काफी पसंद आई थीl विद्युत अपने एक्शन सीन खुद डिजाइन करते हैl उनकी एक्शन करने की स्टाइल सभी को बहुत पसंद आती हैंl

chat bot
आपका साथी