तस्वीरें: बहनोई आयुष और वरीना संग इंडियन आइडल के सेट पर ‘लवयात्री’ बन पहुंचे सलमान

5 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही ‘लवयात्री’ की बैकग्राउंड गुजरात में सेट है। इसे डेब्यूटेंट अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है, जबकि सलमान ख़ान ने फ़िल्म प्रो़ड्यूस की है।

By Hirendra JEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:04 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 08:57 AM (IST)
तस्वीरें: बहनोई आयुष और वरीना संग इंडियन आइडल के सेट पर ‘लवयात्री’ बन पहुंचे सलमान
तस्वीरें: बहनोई आयुष और वरीना संग इंडियन आइडल के सेट पर ‘लवयात्री’ बन पहुंचे सलमान

मुंबई। सलमान ख़ान बॉलीवुड के सबसे व्यस्त कलाकारों में से हैं। इन दिनों ‘बिग बॉस 12’ को होस्ट करने के अलावा वो अपनी अगली फ़िल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी हैं। इन कामों के अलावा सलमान एक और काम में पूरे जतन से जुटे हैं। हम बात कर रहे हैं उनके बहनोई की पहली फ़िल्म- ‘लवयात्री’ के बारे में।

इस फ़िल्म की घोषणा से ही सलमान लगातार इस फ़िल्म पर बात कर रहे हैं। मीडिया इंटरव्यू से लेकर सोशल मीडिया तक सलमान लगातार ‘लवयात्री’ को लेकर बड़े ही उत्साह से बता रहे हैं। इस बीच सलमान ‘लवयात्री’ के नवोदित स्टार्स आयुष शर्मा और वरीना हुसैन के साथ सिंगिंग रियल्टी शो ‘इंडियन आइडल’ में पहुंचे। सलमान ने इन दोनों ही सितारों के साथ मिलकर शो पर खूब धमाल मचाया। इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है जैसे ये सभी डांडिया की प्रैक्टिस कर रहे हैं! 

यह भी पढ़ें: एक अभिनेत्री जो इनके लिए आजीवन कुंवारी रही, जानें देव आनंद के कुछ रोचक किस्से

गौरतलब है कि इस फ़िल्म का नाम पहले ‘लवरात्रि’ रखा गया था जिसे बाद में बदलकर ‘लवयात्री’ कर दिया गया। दरअसल, ‘लवरात्रि’ शीर्षक को लेकर कुछ लोगों ने एतराज़ जताया था। फ़िल्म की कहानी में नवरात्र का त्यौहार अहम रोल अदा करता है। मुख्य पात्रों की पहली मुलाक़ात इसी त्यौहार के दौरान डांडिया खेलते हुए होती है और यहीं से मोहब्बत का सफ़र शुरू होता है। बहरहाल, फ़िल्म प्रमोशन के लिए जब सलमान, आयुष और वरीना ‘इंडियन आइडल’ के सेट पर पहुंचे तो सबने मिलकर जमकर मस्ती की, जो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं! 

गौरतलब है कि मई के महीने में एक संगठन ने इसको लेकर एक चेतावनी जारी की थी कि अगर फ़िल्म का नाम यही रहता है तो इसकी स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे, क्योंकि इससे हिंदू फेस्टिवल का नाम ख़राब होता है। इसके अलावा फ़िल्म की रिलीज़ बैन करने को लेकर भी एक संगठन ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। दावा किया गया कि इससे एक बड़े वर्ग की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। देश के कुछ और हिस्सों से विरोध की आवाज़े उठने लगी थीं। इसलिए इन विवादों से बचने के लिए फ़िल्म का नाम बदल दिया गया। बहरहाल, शो पर सलमान पूरे रंग में दिखे जो आप उनके एक्सप्रेशन से समझ सकते हैं। 

बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे से भी सलमान का गहरा रिश्ता है। 'दस का दम' खत्म होते ही अब वो 'बिग बॉस 12' में नज़र आ रहे हैं तो ऐसे में फ़िल्म को प्रमोट करने के लिए भी उन्होंने छोटे पर्दे का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं और टीवी शोज़ में ‘लवयात्री’ की टीम के साथ लगातार पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अपने इस दोस्त के साथ भाई अर्जुन कपूर से मिलने पहुंची जाह्नवी कपूर, देखें तस्वीरें

5 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही ‘लवयात्री’ की बैकग्राउंड गुजरात में सेट है। इसे डेब्यूटेंट अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है, जबकि सलमान ख़ान ने फ़िल्म प्रो़ड्यूस की है।

chat bot
आपका साथी