टयूबलाइट की असफलता के बाद ईद पर यह काम हरगिज़ नहीं करेंगे सलमान

खबरें हैं कि 2020 में सलमान खान की संजय लीला भंसाली वाली फिल्म इंशा अल्लाह रिलीज़ होने की खबरें हैं तो इस साल ईद के मौके पर भारत रिलीज होने जा रही है.

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 01:13 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 01:13 PM (IST)
टयूबलाइट की असफलता के बाद ईद पर यह काम हरगिज़ नहीं करेंगे सलमान
टयूबलाइट की असफलता के बाद ईद पर यह काम हरगिज़ नहीं करेंगे सलमान

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. सलमान खान की फिल्म नोटबुक जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है. नोटबुक के वह निर्माता हैं. इस फिल्म से जुड़े एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कहा कि नोटबुक की स्क्रिप्ट उनके पास जब आयी थी, तो उन्हें फिल्म में अभिनय करने को कहा जा रहा था. लेकिन उन्हें लगा कि उन पर यह कहानी सूट नहीं करेगी.

सलमान के मुताबिक चूंकि उनकी इमेज अब पूरी तरह से बदल गयी है. लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें पसंद आयी थी और इसलिए उन्होंने इस फिल्म को बनाने का निर्णय लिया. सलमान का कहना है कि ऐसा नहीं है कि वह यूं ही किसी भी फिल्म को बनाते हैं. उन्हें जिस कहानी में बात नजर आती है. वह उन्हीं फिल्मों का हिस्सा बनते हैं. वहीं सलमान ने इस दौरान अपनी फिल्मों की ईद रिलीज को लेकर भी ढेर सारी बातें की. सलमान खुद ही मानते हैं कि उनकी फिल्म टयूबलाइट एक बुरी फिल्म नहीं थी. न ही फिल्म का विषय खराब था, बल्कि फिल्म की रिलीज़ का समय सही नहीं था.

हुआ यह था कि टयूबलाइट गलत दिन पर रिलीज हुई थी. चूंकि ईद के मौके पर लोग जब थियेटर में जा रहे थे, तो वह इस इच्छा से जा रहे थे कि वह मनोरंजन के साथ लौटेंगे, चूंकि सलमान की जितनी फिल्में ईद पर आयी हैं, सभी मनोरंजक रही हैं. ऐसे में थियेटर से बाहर आने पर वे रो रहे थे, तो उन्हें बात पसंद नहीं आयी होगी. सलमान मानते हैं कि अगर वहीं सलमान की टयूबलाइट किसी और दिन या किसी और शुक्रवार को रिलीज़ होती तो फिल्म कामयाब होती. चूंकि सलमान कहते हैं कि फिल्म को सैटेलाइट पर अधिक पसंद किया जा रहा है. इसलिए अब सलमान की कोशिश है कि वह कभी भी अपनी फिल्मों में रोने-धोने वाली फिल्मों को ईद पर रिलीज़ हरगिज नहीं करेंगे.

सलमान ने कहा कि उन्होंने टयूबलाइट को लेकर पहले ही कहा था कि ईद है, इस समय पर लोग मस्ती मजाक करना चाहते हैं. हमें पता है कि सेलिब्रेशन का मौका है. यह ईद पर रिलीज नहीं होनी चाहिए. लेकिन उन्होंने कहा कि हमें डेट मिल गयी है और हम ईद कैसे मिस कर सकते हैं. सलमान ने कहा कि मैंने कहा कि हां मान लिया कि डेट मिल गयी है. लेकिन ईद के हिसाब से फिल्म का विषय नहीं है. इसलिए उन्होंने मना भी किया था. लेकिन सलमान की बात किसी ने नहीं मानी थी.

बता दें कि खबरें हैं कि 2020 में सलमान खान की संजय लीला भंसाली वाली फिल्म इंशा अल्लाह रिलीज़ होने की खबरें हैं तो इस साल ईद के मौके पर भारत रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले पर पहली बार खुल कर बोले सलमान

chat bot
आपका साथी