निधन से पहले से वाजिद खान ने हॉस्पिटल में बजाया था पियानो, साजिद ने Video शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड में साजिद-वाजिद भाईयों की जोड़ी काफी मशहूर थी। उन्होंने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के लिए संगीत दिया था।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 09:02 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 09:02 AM (IST)
निधन से पहले से वाजिद खान ने हॉस्पिटल में बजाया था पियानो, साजिद ने Video शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट
निधन से पहले से वाजिद खान ने हॉस्पिटल में बजाया था पियानो, साजिद ने Video शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। 42 साल की उम्र में वाजिद का निधन एक जून को मुंबई के एक हॉस्पिटल में हुआ। वाजिद के अचानक हुए निधन से उनके फैंस के साथ पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। अब फैंस को कभी भी साजिद-वाजिद को जोड़ी देखना नसीब नहीं होगा। साजिद की मौत का सबसे ज्यादा असर उनके भाई को साजिद पर पड़ा है। वह लगतार वाजिद को याद कर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। वहीं अब वाजिद के निधन के बाद अस्पताल से उनका ये वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो को साजिद खान ने शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

Duniya chhut gayi, sab kuch chhuta , na tune kabhi music chodda,na music tujhe kabhi chodega. My brother is a legend and legends don’t die. I will always love you. Mere Khushi mein,meri duaaon mein, mere naam mein tu hamesha rahega.

A post shared by Sajid And Wajid (@thesajidwajid) on Jun 3, 2020 at 1:29am PDT

दरअसल, साजिद खान ने अपने भाई वाजिद का जो वीडियो शेयर किया है वो अस्पताल का है। इस वीडियो में वाजिद खान मोबाइल में पियानो बजाते दिख रहे हैं। साजिद खान ने इस वीडियो के साथ ही काफी इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, 'दुनिया छूट गई, सब कुछ छूटा, ना तूने कभी म्यूजिक छोड़ा ना म्यूजिक तुझे कभी छोड़ेगा। मेरा भाई एक लेजेंड है और लेजेंड कभी नहीं मरते। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा। मेरी खुशी में, मेरी दुआओं में, मेरे नाम में तू हमेशा रहेगा।' 

वाजिद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल होने के साथ ही वाजिद के फैंस पर इस कमेंट्स भी कर रहे हैं।   

बता दें कि बॉलीवुड में साजिद-वाजिद भाईयों की जोड़ी काफी मशहूर थी। उन्होंने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के लिए संगीत दिया था। इसके अलावा उन्होंने साल 1999 में सोनू निगम की एल्बम 'दीवाना' के लिए संगीत दिया, जिसमें 'दीवाना तेरा', 'अब मुझे रात दिन' और 'इस कदर प्यार है' जैसे गाने शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म 'हैलो ब्रदर' के लिए संगीत निर्देशकों के रूप में काम किया और 'हटा सावन की घाटा', 'चुपके से कोई और' और 'हैलो ब्रदर' जैसे गाने लिखे थे। 

chat bot
आपका साथी