Saiee Manjrekar In 'Major': मुंबई हमलों में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक में सई की एंट्री, 'दबंग 3' से किया था डेब्यू

Saiee Manjrekar In Major मेजर द्विभाषी फ़िल्म है जिसका निर्माण हिंदी और तेलुगु में किया जा रहा है। सई ने फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने हैदराबाद में शुरू करेंगी। सई हिंदी और मराठी सिनेमा के जाने-माने एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 12:16 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:49 PM (IST)
Saiee Manjrekar In 'Major': मुंबई हमलों में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक में सई की एंट्री, 'दबंग 3' से किया था डेब्यू
शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन और सई मांजरेकर। (Photo- Mid Day and Saiee's instagram)

नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान ख़ान की फ़िल्म 'दबंग 3' से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस पारी शुरू करने वाली सई मांजरेकर अब शहीद एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन से प्रेरित फ़िल्म में नज़र आएंगी। सई हिंदी और मराठी सिनेमा के जाने-माने एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं।

फ़िल्म का शीर्षक 'मेजर' है। मेजर उन्नीकृष्णन के किरदार में अदिवि शेष दिखेंगे। 'मेजर' द्विभाषी फ़िल्म है, जिसका निर्माण हिंदी और तेलुगु में किया जा रहा है। सई ने फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने हैदराबाद में शुरू करेंगी। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सई ने कहा- ''मेरे लिए फ़िल्म की स्क्रिप्ट और सम्पूर्ण कथ्य पर मेरी भूमिका क्या प्रभाव डाल रही है, यह ज़्यादा मायने रखा है। जब किसी किरदार का आप गहराई से विश्लेषण करते हैं तो उसमें कई ख़ूबसूरत भावनाएं निहित होती हैं, जिन्हें एक अभिनेत्री के तौर पर उभारा जा सकता है। 'मेजर' जब मुझे ऑफ़र हुई तो मैंने यही देखा और तुरंत हां कर दिया।''

सई ने कहा कि वो दक्षिण भारत में फ़िल्में करने के लिए तैयार हैं और इस फ़िल्म का निर्माण दो भाषाओं में किया जा रहा है। मुझे शूटिंग शुरू होने का इंतज़ार है। 'मेजर' से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मेजर की 50 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। शोभिता धुलीपाला भी एक अहम किरदार में नज़र आएंगी। 

 

View this post on Instagram

Honoured, humbled and excited to be a part of the braveheart, Major Sandeep Unnikrishnan’s biopic. It’s a film based on the NSG Commando, who fought with utmost bravery in the 26/11 Mumbai attacks. Can’t wait to join the cast and start shooting next month! #MajorTheFilm @adivisesh @sobhitad @sonypicsprodns @gmbents @urstrulyMahesh @aplussmovies @sashikirantikka

A post shared by Saiee M Manjrekar (@saieemmanjrekar) on Sep 23, 2020 at 9:39pm PDT

एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमलों में शहीद हुए थे। फ़िल्म के निर्देशक शशि किरण ने इस बारे में कहा- ''जब यह घटना हुई थी, हम में से कोई वहां नहीं था। उस वक़्त जो समाचारों में दिखाया गया था, वही हम सब जानते हैं। अपनी हम कल्पना से जो दिखाएंगे, उसमें वास्तविकता के रंग भरना ही सबसे बड़ी चुनौती है। इसे डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के बजाए फीचर फ़िल्म के अंदाज़ में दिखाना अधिक चुनौतीपूर्ण है।''

'मेजर' का निर्माण तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की कंपनी जीएमबी एंटरटेनमेंट, सोनी पिक्चर्स और ए प्लस एस मूवीज़ द्वारा किया जा रहा है। फ़िल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज़ होगी।

chat bot
आपका साथी