Sadak 2 Trailer: वीएचपी ने आलिया भट्ट और संजय दत्त की 'सड़क 2' को बताया 'हिंदू विरोधी', की कार्रवाई की मांग

Sadak 2 Trailer विश्व हिंदू परिषद (VHP) अब फिल्म निर्माता महेश भट्ट के निर्देशन वाली फिल्म के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है जिसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 12:42 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:34 AM (IST)
Sadak 2 Trailer: वीएचपी ने आलिया भट्ट और संजय दत्त की 'सड़क 2' को बताया 'हिंदू विरोधी', की कार्रवाई की मांग
Sadak 2 Trailer: वीएचपी ने आलिया भट्ट और संजय दत्त की 'सड़क 2' को बताया 'हिंदू विरोधी', की कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली, जेएनएनl राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संघटना विश्व हिंदू परिषद ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सड़क 2' के ट्रेलर को 'हिंदू विरोधी' बताया है और रिलीज से पहले फिल्म के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि फिल्म हिंदू विरोधी है और यह हिंदू भावनाओं को आहत करती हैl सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन के बाद उनके लाखों प्रशंसकों ने स्टार किड्स और उनकी फिल्मों के प्रति अपना रोष व्यक्त किया है। अब संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत फिल्म 'सड़क 2' निशाने पर हैl उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स के रोष को झेलना पड़ा है।

नेटिज़न्स के प्रकोप का सामना करने के बाद भी फिल्म की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है और अब इस पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। कथित तौर पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) अब फिल्म निर्माता महेश भट्ट के निर्देशन वाली फिल्म के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है।

सुनील दत्त के बेटे हैं संजय दत्त, महेश भट्ट की बेटियाँ हैं पूजा और आलिया, सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई हैं आदित्य, इन सबकी फिल्म है सड़क-2, जो आज रिलीज हुई है,अब महेश भट्ट को बताना होगा कि तुम्हारा और तुम्हारी फिल्म का हश्र खान ब्रदर्स जैसा ही होगा।यही है नेपोटिज्म है।

— Vijay Shankar Tiwari (@VijayVst0502) August 12, 2020

वीएचपी ने दावा किया है कि फिल्म हिंदू विरोधी है और इससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती है। वीएचपी के प्रवक्ता ने केंद्र सरकार से फिल्म के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

महेश भट्ट के निर्देशन बनी फिल्म सड़क सड़क में एक बार फिर हिन्दू आस्था को अपमानित किया गया है जिसे हाटस्टार में दिखाया जाएगा,फिल्म केवल नेपोटिज्म के प्रोडक्ट्स भरे पड़े हैं, जिन्हें महेश भट्ट आगे बढ़ा रहे हैं। केन्द्र सरकार इस पर कार्यवाही करे।— Vijay Shankar Tiwari (@VijayVst0502) August 12, 2020

वीएचपी के प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने कुछ समय पहले एक ट्वीट में उल्लेख किया था कि फिल्म हिंदू भावनाओं का अपमान करती है। ट्वीट में यह भी उल्लेख किया गया है कि फिल्म भाई-भतीजावाद से भरी हुई है क्योंकि इसमें आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर हैं और महेश भट्ट इस फिल्म के माध्यम से भाई-भतीजावाद का समर्थन कर रहे हैंl इसलिए भी इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह ट्वीट @OpIndia_in के समाचार के अनुसार किया है विस्तृत सूचना आप इंडिया में देख सकते हैं। https://t.co/af3Lj0geCl" rel="nofollow

— Vijay Shankar Tiwari (@VijayVst0502) August 12, 2020

उन्होंने लिखा है, 'महेश भट्ट के निर्देशन बनी फिल्म सड़क सड़क में एक बार फिर हिन्दू आस्था को अपमानित किया गया है जिसे हाटस्टार में दिखाया जाएगा,फिल्म केवल नेपोटिज्म के प्रोडक्ट्स भरे पड़े हैं, जिन्हें महेश भट्ट आगे बढ़ा रहे हैं। केन्द्र सरकार इस पर कार्यवाही करे।'  

इस बीच 'सड़क 2' का ट्रेलर कुछ मिनट पहले जारी किया गया था, जिसकी भी काफी आलोचना की जा रही है। ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ ट्रेलर शेयर करते हुए आलिया ने ट्वीट किया, 'तीन धाराएं, तीन कहानियां। एक यात्रा। # Sadak2Trailer देखें।' आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त अभिनीत सड़क 2 जल्द डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।

chat bot
आपका साथी