100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर चुकीं हैं ये प्रोड्यूसर, लॉकडाउन में प्रीमैच्यॉर बच्चों की ऐसे की मदद

मैंने ब्रेस्टफीडिंग और डोनेशन को लेकर पुराने विचारों को भी बदलने और तोड़ने की कोशिश की। लॉकडाउन के दौरान मैंने अपना 100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क प्रीमैच्यॉर बेबीज के लिए डोनेट किया। मुझ से अधिकतर पूछा जाता था कि मैंने बच्चे के लिए अपना करियर तो नहीं चेंज कर लिया।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:49 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:49 AM (IST)
100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर चुकीं हैं ये प्रोड्यूसर, लॉकडाउन में प्रीमैच्यॉर बच्चों की ऐसे की मदद
Image Source: Saand ki Ankh Social media page

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में चमकते चेहरों के पीछे कई कहानियां छुपी होती हैं। आज आपको एक ऐसी ही प्रोड्यूसर निधि परमार हीरानंदानी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान 100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट किया। ये खबर सामने आने के बाद हर कोई निधि के बारे में जानना चाहता है।

37 की उम्र में फ्रीज कराए एग

दरअसल, इंस्टाग्राम पर 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' ने एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में निधि की उनके बेटे वीर के साथ एक तस्वीर और कैप्शन में उनके दिल की बात लिखा है। कैप्शन में लिखा है, 'मैं 37 साल की थी जब मैंने अपने एग्ज फ्रीज करवा लिए थे। मैं मां बनना चाहती थी लेकिन इसके साथ ही साथ मैं अपने प्रोफेशनल करियर को भी साथ रखना चाहती थी। एग्स फ्रीज करवाने के काफी पहले मैं एक निर्देशक बनने का ड्रीम लेकर मुंबई आई थी। यहां आने के बाद मुझे अपना नाम बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी।'

शादी के बाद बच्चे करने का प्रेशर आया

कैप्शन में आगे लिखा है, 'तब मैंने बतौर असिस्टेंट डारेक्टर और टैलंट एजेंट के तौर पर काम किया था। अपने इस काम के बीच ही मुझे प्यार हो गया और मैंने उस इंसान से शादी भी कर ली। उस वक्त मेरी उम्र करीब 30 साल थी और मेरा कोई बच्चा नहीं था। ऐसे में मेरे परिवार के साथ ही सोसायटी ने भी पूछना शुरू कर दिया था- तुम बेबी कब प्लान कर रहे हो? इसके बाद लोगों की यह उम्मीद मेरे पीछे ही पड़ गईं। मैं अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी बनाना चाह रही थी, ऐसे में मेरे पति ने मुझे एग्स फ्रीज करवाने की सलाह दी ताकि मैं अपने टारगेट को पूरा कर सकूं और कंसीव भी। मैंने उनकी बात मान ली।'

40 की उम्र में बनी मां

कैप्शन में इसके बाद लिखा था, 'मैं 40 वर्ष की थी जब मैं मां बनी, मुझे मेरे करियर और बच्चे दोनों पर बराबर ध्यान देना था। लेकिन मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि जिस तरीके से मैंने इसे किया। उस वजह से मैंने हर पल का मजा लिया, इसलिए मैं अपनी कहानी अधिक से अधिक महिलाओं के साथ साझा करती हूं ताकि वे भी मां बनने के लिए खुद को तैयार कर सकें।'

View this post on Instagram

A post shared by Humans of Bombay (@officialhumansofbombay)

100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क किया डोनेट  आखिर में ब्रेस्ट मिल्क डोनेशन पर निधि ने कहा, 'मैंने ब्रेस्टफीडिंग और डोनेशन को लेकर पुराने विचारों को भी बदलने और तोड़ने की कोशिश की। लॉकडाउन के दौरान मैंने अपना 100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क प्रीमैच्यॉर बेबीज के लिए डोनेट किया। मुझ से अधिकतर पूछा जाता था कि मैंने बच्चे के लिए अपना करियर तो नहीं चेंज कर लिया और मैं हमेशा बस एक ही जवाब देती हूं- यह मैंने खुद चुना है और इसलिए मैं वीर की प्यारी मां के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी हूं।'  

chat bot
आपका साथी