RRR Bheem First Look: आलिया भट्ट ने शेयर किया जूनियर एनटीआर का भीम लुक रिलीज़, टीज़र देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

RRR Bheem First Look टीज़र के दृश्यों के माध्यम से भीम के किरदार की असीमित ताक़त और इच्छाशक्ति को प्रदर्शित किया गया है। जंगल की विषम परिस्थितियों में उसे भागते-दौड़ते दिखाया गया है। उसे समंदर को रोकने की क्षमता वाला कहा गया है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 03:06 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:58 PM (IST)
RRR Bheem First Look: आलिया भट्ट ने शेयर किया जूनियर एनटीआर का भीम लुक रिलीज़, टीज़र देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
आरआरआर में जूनियर एनटीआर का भीम लुक। (Photo- Teaser Video)

नई दिल्ली, जेएनएन। बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली की बहुभाषीय फ़िल्म RRR में जूनियर एनटीआर के किरदार का फ़र्स्टु लुक जारी कर दिया है। एनटीआर के किरदार का नाम भीम है। टीज़र काफ़ी दमदार है और रोंगटे खड़े करने वाला है। 

टीज़र के दृश्यों के माध्यम से भीम के किरदार की असीमित ताक़त और इच्छाशक्ति को प्रदर्शित किया गया है। जंगल की विषम परिस्थितियों में उसे भागते-दौड़ते दिखाया गया है। उसे समंदर को रोकने की क्षमता वाला कहा गया है। टीज़र से फ़िल्म की विहंगमता और विशाल कैनवास का एहसास हो जाता है, जिसके लिए एसएस राजामौली जाने जाते हैं। दृश्यों को शूट करने के लिए वो जिस तरह कैमरा एंगल का इस्तेमाल करते हैं, उससे किरदार लार्जर दैन लाइफ़ होने का आभास देते हैं।

आलिया भट्ट ने टीज़र शेयर करते हुए लिखा- भीम के बारे में बताने के लिए हमारे रामाराजू से बेहतर और कौन हो सकता है? भीम से मिलिए। आलिया फ़िल्म में एक अहम किरदार में दिखेंगी। वहीं, अजय देवगन भी एक स्पेशल भूमिका में नज़र आएंगे।

Bheem ke baare mein batane ke liye hamare Ramaraju se behtar aur kaun ho sakta hai?🔥🌊

Introducing our Bheem to you all🤗https://t.co/Syc7CQ5hRj" rel="nofollow@ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @ajaydevgn @oliviamorris891 @RRRMovie @DVVMovies#RamarajuForBheem #RRRMovie #BheemFirstLook— Alia Bhatt (@aliaa08) October 22, 2020

आरआरआर का पूरा नाम Roudram Ranam Rudhiram है, जिसमें जूनियर एनटीआर के किरदार का पूरा नाम कोमाराम भीम है। कोमाराम भीम स्वतंत्रता सेनानी थी, जिनके बारे में राजामौली ने बताया था कि उन्होंने पारम्परिक तौर-तरीकों से शिक्षा हासिल नहीं की थी और जवानी में ही अपना गांव छोड़कर चले गये थे। लेकिन, जब वापस आये तो पढ़े-लिखे व्यक्ति थे। उन्होंने आदिवासियों के लिए निज़ाम के शासन के ख़िलाफ़ जंग छेड़ी थी। उन्होंने गुरिल्ला युद्ध शैली अपनायी थी और बाद में अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ लड़ते हुए शहीद हुए थे। 

वहीं, निर्देशक राजामौली ने इसे तेलुगु भाषा में साझा किया है, जिसमें मूल रूप से फ़िल्म बनायी गयी है। उन्होंने इसके साथ लिखा- भीम की ताक़त हमारे अपने रामाराजू से बेहतर कौन दिखा सकता है। आप सबके लिए भीम हाज़िर है। 

Who else can describe the Might of Bheem in best way other than our Ramaraju... Introducing my Bheem to you... 🌊 #RamarajuForBheem #RRRMovie @tarak9999 @AlwaysRamCharan https://t.co/6ytajQfgWp" rel="nofollow— rajamouli ss (@ssrajamouli) October 22, 2020

रिपोर्ट्स के अनुसार, टीज़र जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौक़े पर 20 मई को आने वाला था। राम चरन के जन्मदिन पर उनके किरदार अल्लूरी सीताराम राजू को इंट्रोड्यूस करवाया गया था। मगर, कोविड-19 पैनेडेमिक की वजह से तारक के जन्मदिन पर चूक गये थे। अल्लूरी सीताराम राजू की कहानी भी भीम से मिलती जुलती है। वो भी तेलुगु क्षेत्र के आदिवासी नेता थे, जो अपना गांव छोड़कर चले गये थे और बाद में अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ लड़ाई में शहीद हुए।

असल में फ़िल्म की कहानी एक काल्पनिक सवाल से निकली है कि अगर ये दोनों महान शख़्सियत उस वक़्त मिले होते, जब यह घरों से दूर थे और दोस्त बन जाते तो क्या होता? फ़िल्म की कहानी 1920 के ब्रिटिश भारत में सेट है। लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बन रही फ़िल्म 2021 में रिलीज़ होगी।

chat bot
आपका साथी