जब एक हेडलाइन से विचलित हो गए गए थे धोनी, बताया कबीर खान ने

कबीर खान ने यह भी कहा कि जब पहली बार महेंद्र सिंह धोनी का इंटरव्यू करने गए थे तब क्रिकेट के मैदान पर शांत और कैप्टन कूल की भूमिका रखने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे लगातार 8 घंटे तक बातचीत की थीl

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 08:48 AM (IST)
जब एक हेडलाइन से विचलित हो गए गए थे धोनी, बताया कबीर खान ने
जब एक हेडलाइन से विचलित हो गए गए थे धोनी, बताया कबीर खान ने

मुंबईl फिल्म निर्देशक कबीर खान ने मुंबई में क्रिकेटर के खिलाडी और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी पर बनी वेब सीरिज लांच कीl इस मौके पर उन्होंने कहा कि भले ही महेंद्र सिंह धोनी की छवि सार्वजनिक जीवन में कैप्टन कूल की रही होगी लेकिन चेन्नई सुपर किंग के साथ जो हादसा हुआ उसके बाद समाचार पत्रों की हेडलाइन का उन पर बड़ा असर हुआ था l

कबीर खान के मुताबिक धोनी इस बात की हेडलाइन पढ़कर ही विचलित हो गए थे l उन पर असर हुआ और उन्हें इस बात का दुख भी हुआl निर्देशक कबीर खान ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर वेब सीरीज बनाई है, जिसका नाम रोर ऑफ द लायन हैl इस वेब सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग के बारे में बताया गया है कि किस प्रकार आईपीएल में हुए गड़बड़ी के बाद इस टीम पर 2 वर्ष का पाबंदी लगा और इसमें धोनी का नाम भी घसीटने का प्रयत्न किया गयाl हालांकि इस दौरान फिर भी चेन्नई सुपर किंग के प्रसंशक उनके साथ बने रहे और वापसी होने के बाद चेन्नई सुपर किंग एक बार फिर विजेता टीम साबित हुईl

इस बारे में  कबीर खान ने यह भी कहा कि जब पहली बार महेंद्र सिंह धोनी का इंटरव्यू करने गए थे, तब क्रिकेट के मैदान पर शांत और कैप्टन कूल की भूमिका रखने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे लगातार 8 घंटे तक बातचीत की थीl इसके अलावा इस दौरान उन्होंने कई प्रकार के भावनाओं का प्रदर्शन भी कियाl गौरतलब है कि यह वेबसीरिज हॉटस्टार पर आएगीl इस वेब सीरीज़ का लेखन कौसर मुनीर ने किया है। वेब सीरीज में टैगलाइन, ‘सबसे बड़ा जुर्म मैंने जो करुंगा वह मर्डर नहीं मैच फिक्सिंग होगी’ भी शामिल हैl

यह भी पढ़ें: No Fathers In Kashmir Trailer: घाटी में लोगों की वास्तविकताओं पर सवाल

chat bot
आपका साथी