Richa Chadha को आया गुस्सा, रेस्टोरेंट में साड़ी पहनकर नहीं जाने देने पर कहीं यह बात, वायरल हुआ वीडियो

Richa Chadha ने ट्विटर पर अपना गुस्सा उतारते हुए वीडियो शेयर करते हुए लिखा है हमारे पारंपरिक कपड़ों को गलत बताना असभ्यता का गुण हैl हमारी भाषा को अपमानित करना हमारी मानसिक गुलामी को दर्शाता हैl यह नस्लभेद को भी बढ़ावा देता हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:19 PM (IST)
Richa Chadha को आया गुस्सा, रेस्टोरेंट में साड़ी पहनकर नहीं जाने देने पर कहीं यह बात, वायरल हुआ वीडियो
Richa Chadha हाल ही में वेब सीरीज कैंडी में नजर आई थीl

नई दिल्ली, जेएनएनl रिचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर प्रतिकिया देकर अपना गुस्सा उतारा हैl दरअसल वीडियो में एक रेस्टोरेंट में साड़ी पहनकर एक महिला को जाने नहीं दिया जा रहा हैl यह वीडियो दिल्ली का है जो कि सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैl दिल्ली का एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl इसके पीछे कारण यह है कि रेस्टोरेंट में एक महिला को साड़ी पहन कर अंदर आने से मना कर दिया हैl

वायरल वीडियो में महिला रेस्टोरेंट के कर्मचारी से पूछ रही है कि उन्हें अंदर जाने क्यों नहीं दिया जा रहा हैl इसपर होटल की कर्मचारी कह रही है, 'मैम हम स्मार्ट कैजुअल पहने लोगों को ही जाने देते हैं और साड़ी स्मार्ट कैजुअल की श्रेणी में नहीं आताl यही बात हैl'

This snobbery- denouncing our traditional clothes, looking down upon our own languages is the residue of post-colonisation trauma. It also creates a fertile breeding ground for fascism that exploits this very trauma. The Sari is smart, your policy isn’t! #SariNotSorry #Aquila https://t.co/4nNli9nYXU pic.twitter.com/klRNK9rgAW

— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 22, 2021

रिचा चड्ढा ने ट्विटर पर अपना गुस्सा उतारते हुए वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारे पारंपरिक कपड़ों को गलत बताना असभ्यता का गुण हैl हमारी भाषा को अपमानित करना, हमारी मानसिक गुलामी को दर्शाता हैl यह नस्लभेद को भी बढ़ावा देता है जो कि गलत बात हैl साड़ी बहुत ही खूबसूरत होती है, आपकी पॉलिसी गलत हैl साड़ी नॉट सॉरीl' रिचा चड्डा के अलावा सोशल मीडिया पर और भी कई लोगों ने रेस्टोरेंट की इस पॉलिसी को लेकर जमकर लताड़ लगाई हैl एक व्यक्ति ने लिखा है, 'वाकई ऐसे रेस्टोरेंट का भारत में होना गलत बात है, मुझे लगता है इस रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द होना चाहिएl'

Saree is not allowed in Aquila restaurant as Indian Saree is now not an smart outfit.What is the concrete definition of Smart outfit plz tell me @AmitShah @HardeepSPuri @CPDelhi @NCWIndia

Please define smart outfit so I will stop wearing saree @PMishra_Journo #lovesaree pic.twitter.com/c9nsXNJOAO

— anita choudhary (@anitachoudhary) September 20, 2021

वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'साड़ी पहनकर रेस्टोरेंट में नहीं जाने देना, बेवकूफाना हैl' साथ ही उन्होंने रेस्टोरेंट पर पेनल्टी लगाने की भी मांग की हैl रेस्टोरेंट की रेटिंग भी वीडियो वायरल होने के बाद घटा दी गई हैl अब इसे मात्र 2 स्टार मिले हैंl रिचा चड्डा हाल ही में वेब सीरीज कैंडी में नजर आई थीl इसमें उनके अलावा रोनित रॉय की अहम भूमिका थीl उन्होंने हाल ही में वायरस 2062 नामक एक पॉडकास्ट भी रिलीज किया हैl

chat bot
आपका साथी