सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर रिया चक्रवर्ती के भाई ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

इन्वेस्टिगेशन के दौरान बताया गया कि सुशांत की बॉन्डिंग रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के साथ कापी अच्छी थी। जिसके बाद अब सुशांत के निधन को एक साल पूरा होने पर शौविक ने दिवंगत अभिनेता को याद किया है।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:41 AM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर रिया चक्रवर्ती के भाई ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात
सुशांत सिंह राजपूत, शौविक चक्रवर्ती, फोटो साभार: Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बीते साल 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज सुशांत को गए पूरा एक साल बीत गया है। इस एक साल में एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब उनके चाहने वालों ने उन्हें याद नहीं किया। सुशांत के निधन के बाद उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके साथ पैसों की धोखाधड़ी करने का आरोप अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर लगा था। जिसके बाद इस मामले में ड्रग्स का एंगल भी सामने आया। जिस एंगल में पंसने के बाद रिया के भाई शौविक और रिया दोनों को ही कुछ समय के लिए जेल भेजा गया था।

इन्वेस्टिगेशन के दौरान बताया गया कि सुशांत की बॉन्डिंग रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के साथ कापी अच्छी थी। जिसके बाद अब सुशांत के निधन को एक साल पूरा होने पर शौविक ने दिवंगत अभिनेता को याद किया है। शौविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुसांत की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन के जरिए सुशांत को अपनी इंस्पिरेशन बताया है।

शौविक ने इस पोस्ट में सुशांत के लिए कई अच्छी बातें लिखीं साथ ही ये भी लिखा कि सुशांत के बिना उनकी जिंदगी खाली है। शौविक ने सुशांत की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह सबसे लंबे 365 दिन रहे हैं। मुझे पता है कि आप एक समानांतर ब्रह्मांड में हैं और आपने अपने आस-पास सब कुछ वैसा ही बना दिया है जैसा आपने तब किया था जब आप यहां थे। मैं एक ऐसी जगह पर फंस गया हूं जहां मैं बस यह समझ नहीं सकता कि आप यहां नहीं हैं।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Showik Chakraborty (@showikk)

'आंखों में चमक के साथ धूप में मुस्कुराते हुए आप। दुनिया को बदलने की आपकी योजना, हर चीज के बारे में हमारी बातचीत, हमारे जॉन ब्रॉकमैन मैराथन। मुझे पता है कि आप हमेशा की तरह मुस्कुरा रहे हैं और इसके साथ सूरज को रोशन कर रहे हैं। मैं आपके सपनों को आगे बढ़ाने का वादा करता हूं। आपने मुझे जीवन का अर्थ सिखाया लेकिन इसमें आपके बिना खालीपन लगता है। यह है, और आपके बिना कभी पहले की तरह नहीं होगा।'

'मेरे पास जो यादें हैं, वे हमेशा मेरे जीवन को बेहतर बनाएंगी। मेरे शब्द इस बात पर पर्याप्त जोर नहीं दे पाएंगे कि मैं आपको कितना याद करता हूं। आप मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत हैं और रहेंगे। मुझे आशा है कि आप शांति से हैं मेरे भाई। आपको हमेशा सबसे पवित्र आत्मा और सबसे बड़े सितारे के रूप में याद करते हैं। लव यू मेरे भाई। जय शिव शम्भू।'

chat bot
आपका साथी