अपने डॉगी के साथ फिल्म 'गुडबाय' के सेट पर पहुंची रश्मिका मंदाना

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों मुंबई में अपनी आगामी फिल्म गुडबाय की शूटिंग कर रही हैं। इसकी जानकारी उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर दी है। साथ ही उन्होंने फिल्म के सेट पर अपने डॉगी ऑरा ने सभी मिलवाया है।

By Nitin YadavEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:49 AM (IST)
अपने डॉगी के साथ फिल्म 'गुडबाय' के सेट पर पहुंची रश्मिका मंदाना
Rashmika Mandanna reached set of the film 'Goodbye' with her dog.

नई दिल्ली, जेएनएन। नेशनल क्रश और मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी शानदार एक्टिंग के चलते सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी फिल्मों की छोटी-छोटी क्लिप वायरल होती रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों मुंबई में अपनी आगामी फिल्म गुडबाय की शूटिंग कर रही हैं। इसकी जानकारी उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर दी है।

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा. स्टोरी पर फिल्म के सेट से अपनी सेल्फी के साथ अपने डॉगी की तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उन्होंने एक प्यार भरा नोट भी लिखा, ‘डियर डायरी। ऑरा ने फिल्म गुडबाय के सेट पर सभी से मुलाकात की और सबने इसको प्यार किया’। उन्होंने आगे लिखा, ‘सेट पर सभी से मिलना और मेरे काम फिर से शुरू होना कितना रोमांचक था। कुछ वक्त पार्थ मंगला के साथ काम और फिर काफी सारी बातें करने के लिए मिली’

 

वहीं चार्मी कौर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अपने अपने डॉगी के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीरों इंस्टाग्राम पर शेयर कर चार्मी ने कैप्शन लिखा, ‘जब ऑरा आईटेम से मिलता है। उसकी मां रश्मिका मंदाना को बधाई, आपका बच्चा सबसे प्यारा है और हां आमची मुंबई में आपका स्वागत है।’

 

View this post on Instagram

A post shared by Charmmekaur (@charmmekaur)

बात अगर उनके वर्कफ्रंट करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘मिशन मजनू’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो अभिनेता सिद्धार्थ मोल्हत्रा के साथ दिखाई देंगी। फिल्म की कहानी 70 के दशक की भारत के पाकिस्तान पर किए गए सबसे बड़े मिशन की घटना पर आधारित है। शांतनु बागची द्वारा निर्देशित इस फिल्म से वो बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में रश्मिका और सिद्धार्थ के अलावा शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो अभिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की अभिनीत फिल्म ‘अलविदा’ में भी नजर आने वाली हैं।

chat bot
आपका साथी