रणवीर सिंह की फ़िल्म '83' से जुड़े साउथ के दिग्गज अभिनेता कमल हासन और नागार्जुन

Kamal Haasan Nagarjun With Ranveer Singh Film 83 83 को कबीर ख़ान ने निर्देशित किया है। फ़िल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विश्व कप की जीत पर आधारित है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:47 PM (IST)
रणवीर सिंह की फ़िल्म '83' से जुड़े साउथ के दिग्गज अभिनेता कमल हासन और नागार्जुन
रणवीर सिंह की फ़िल्म '83' से जुड़े साउथ के दिग्गज अभिनेता कमल हासन और नागार्जुन

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन इस साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में शामिल 83 से जुड़ गये हैं। कमल फ़िल्म के तमिल वर्ज़न को तमिलनाडु राज्य में प्रस्तुत करेंगे। इसको लेकर कमल ने अपनी ख़ुशी सोशल मीडिया के ज़रिए ज़ाहिर की है। वहीं, तेलुगु सिनेमा के वेटरन एक्टर नागार्जुन 83 को तेलेगु भाषी दर्शकों के बीच पेश करेंगे।

कमल अपनी कम्पनी राजकमल फ़िल्म्स इंटरनेशनल के ज़रिए फ़िल्म का वितरण तमिलनाडु में करेंगे। इसको लेकर ट्वीट करते हुए कमल हासन ने ट्वीट किया- 83 का वर्ल्ड कप जीतने के ऐतिहासिक लम्हे को फिर जी रहा हूं, जिसकी यादें आज भी हर भारतीय को ख़ुशी देती हैं। आरकेएफआई तमिलनाडु राज्य में फ़िल्म को प्रस्तुत करने से ख़ुश है। 

Reliving the epic moment of winning the 83 World Cup which every Indian cherishes even today. We at @RKFI are delighted to present the film 83 in Tamil Nadu #Thisis83@RanveerOfficial @kabirkhankk @deepikapadukone @Shibasishsarkar @ipritamofficial @vishinduri pic.twitter.com/JAmCjadyNQ

— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) January 23, 2020

वहीं, 83 के तेलुगु वर्ज़न को सुपरस्टार नागार्जुन प्रेज़ेंट करेंगे। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- भारत ने अपना पहला विश्व कप 83 में जीता था। आज भी उस पल को याद करके हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। फ़िल्म का तेलुगु वर्ज़न प्रस्तुत करके काफ़ी ख़ुश हूं। 

India won its first world cup in 83 &we still get goose bumps when we think of that moment. Very happy to present the Telugu version of the film 83.#ThisIs83@RanveerOfficial @kabirkhankk @AnnapurnaStdios @deepikapadukone @Shibasishsarkar @ipritamofficial @vishinduri @RelianceEnt pic.twitter.com/2aT1XlbcKj— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) January 23, 2020

83 को कबीर ख़ान ने निर्देशित किया है। फ़िल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विश्व कप की जीत पर आधारित है। इस फ़िल्म में क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह दिखाई देंगे। दीपिका पादुकोण फ़िल्म में उनकी पत्नी रोमी देव के किरदार में हैं। दीपिका इस फ़िल्म से बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़ी हैं। फ़िल्म में उस दौर के कई क्रिकेटर्स के किरदारों के लिए आज के बेहतरीन एक्टर्स का चुनाव किया गया है। 

THE CHIEF !!! 🌟

His tireless devotion led Kapil’s Devils to the ultimate glory! 🏏🏆

The Backbone of Team India 🇮🇳

The best ‘Man’ Manager of all ! 🤓☝🏾

Presenting PR MAN SINGH ! #ThisIs83@kabirkhankk @deepikapadukone @Shibasishsarkar @madmantena pic.twitter.com/gSrpcJQtBo— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) January 24, 2020

सुनील गावस्कर का रोल ताहिर राज भसीन निभा रहे हैं। साक़िब सलीम मोहिंदर अमरनाथ के रोल में दिखेंगे। हार्डी संधू मदन लाल बने हैं। क्रिकेटर संदीप पाटिल के बेटे चिराग पाटिल अपने पिता का रोल निभाते दिखेंगे।धैर्य करवा रवि शास्त्री के रोल में नज़र आएंगे। वेटरन एक्टर बमन ईरानी फारूक इंजीनियर का रोल निभा रहे हैं। पंकज त्रिपाठी पीआर मान सिंह के किरदार में हैं। 83 फ़िल्म 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी। 

chat bot
आपका साथी