Ranveer Singh के साथ फिल्म की घोषणा कर बुरे फंसे शंकर, जानें क्यों 'अनियन' के निर्माता ने केस करने की दी धमकी

निर्माता वी. रविचंद्रन ने फिल्म निर्देशक शंकर को एक नोटिस भेजा है कि वह किस आधार पर रणवीर सिंह के साथ फिल्म अनियन की रीमेक बना रहे हैंl जबकि उन्होंने इस मामले में उनकी अनुमति नहीं ली हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:14 AM (IST)
Ranveer Singh के साथ फिल्म की घोषणा कर बुरे फंसे शंकर, जानें क्यों 'अनियन' के निर्माता ने केस करने की दी धमकी
रविचंद्रन का वक्तव्य तब आया है जब शंकर और रणवीर सिंह ने हिंदी फिल्म बनाने की घोषणा की हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl हाल ही में रणवीर सिंह के साथ फिल्म निर्देशक शंकर ने आगामी फिल्म बनाने की घोषणा की हैl इसपर निर्माता वी रविचंद्रन ने शंकर को एक नोटिस भेजा है कि वह किस आधार पर फिल्म अनियन का रिमेक रणवीर सिंह के साथ बना रहे हैं निर्माता वी. रविचंद्रन ने फिल्म निर्देशक शंकर को एक नोटिस भेजा है कि वह किस आधार पर रणवीर सिंह के साथ फिल्म अनियन की रीमेक बना रहे हैंl जबकि उन्होंने इस मामले में उनकी अनुमति नहीं ली हैl

एक वक्तव्य जारी कर रविचंद्रन ने इस बारे में बताया हैl उन्होंने कहा कि उन्हें अनियन की हिंदी रीमेक बनाए जाने की बात सुनकर सदमा लगा हैl रविचंद्रन ने अनियन का निर्माण किया थाl यह फिल्म 2005 में आई थीl इस फिल्म में विक्रम, सदा और प्रकाश राज की अहम भूमिका थीl रविचंद्रन का वक्तव्य तब आया हैl जब शंकर और रणवीर सिंह ने हिंदी फिल्म बनाने की घोषणा की हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

इसपर रविचंद्रन का वक्तव्य है, 'अनियन फिल्म की कहानी पर हिंदी फिल्म बनाए जाने की खबर सुनकर मुझे सदमा लगा हैl आप सभी जानते हैं कि इस फिल्म का निर्माता मैं हूंl पूरी फिल्म की कहानी मेरे पास हैl इसके राइट्स मैंने लेखक सुजाता से खरीद दिए थेl मैंने पूरा पैसा दे दिया हैl सभी रिकॉर्ड भी उपलब्ध हैl मैं इस फिल्म की कहानी का मालिक हूंl इस तरह बिना मेरे अनुमति केकिसी भी प्रकार का एडॉप्शन या रीमेक या कॉपी बनाना अवैध माना जाएगाl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

रविचंद्रन ने आगे कहा है, 'मैं आपको यह भी याद दिलाना चाहता हूं कि जब आपकी फिल्म बॉयज फ्लॉप हो गई थीl इसके बाद मैंने आपको अनियन बनाने का अवसर दिया था और आप मार्केट में दोबारा खड़े हुए थेl यह बहुत ही बुरी बात है कि आप उसे भूल गए हैंl मुझे लगा आप मूल्यों का पालन करेंगेl मुझे पता नहीं था कि आप इतना नीचे गिर सकते हैंl मैं आपको चेतावनी देता हूं कि आप किसी भी प्रकार इस मामले में आगे ना बढ़ेl अन्यथा आप पर कॉपीराइट का मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगाl' बुधवार को शंकर ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म बनाने की घोषणा की है।

chat bot
आपका साथी