Box Office: विदेश में 100 करोड़ के करीब पहुंची सिंबा, देश में इतनी कमाई

फिल्म सिंबा को अब ब्लॉकबस्टर फिल्म की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है l लेकिन अब फिल्म 250 करोड़ रूपये तक पहुंचना संभव नहीं है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 02:26 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:27 AM (IST)
Box Office: विदेश में 100 करोड़ के करीब पहुंची सिंबा, देश में इतनी कमाई
Box Office: विदेश में 100 करोड़ के करीब पहुंची सिंबा, देश में इतनी कमाई

मुंबई। रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा ने देश के साथ विदेश में भी कमाई का शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म अब ओवरसीज़ में 100 करोड़ रूपये के करीब पहुंच गई है जबकि देश में 250 करोड़ तक पहुंचना अब मुश्किल लग रहा है।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंबा ने अपनी रिलीज़ के 23 वें दिन यानि इस शनिवार को एक करोड़ 22 लाख रूपये का कलेक्शन किया l फिल्म की कुल कमाई अब 234 करोड़ 37 लाख रूपये हो गई l उधर सिंबा 22 दिनों में करीब 92 करोड़ रूपये तक पहुंच गई है। फिल्म सिंबा को अब ब्लॉकबस्टर फिल्म की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है l लेकिन अब फिल्म 250 करोड़ रूपये तक पहुंचना संभव नहीं है l सिंबा को पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुई विक्की कौशल की फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने तगड़ा झटका दिया है l

इसी के साथ एक साल में सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड अब रणवीर सिंह के नाम हो गया है l उन्होंने सलमान खान को हराया है l सलमान ने साल 2015 में प्रेम रतन धन पायो और बजरंगी भाईजान को मिला कर 530 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया था l रणवीर सिंह ने उसे तोड़ते हुए अपनी दो फिल्मों से 533 करोड़ 46 लाख रूपये जोड़ लिए l पिछले साल उनकी पद्मावत और सिंबा रिलीज़ हुई थी l

सिंबा ने 20 करोड़ 72 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में 75 करोड़ 11 लाख रूपये का बिज़नेस किया। फिर पहले हफ़्ते में 150 करोड़ 81 लाख रूपये और दूसरे वीकेंड में 39 करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन किया l दूसरे हफ़्ते में फिल्म को 61 करोड़ 62 लाख और तीसरे हफ़्ते में 20 करोड़ 6 लाख रूपये का बिज़नेस मिला l सिंबा, संग्राम भालेराव नाम के एक घूसखोर पुलिसवाले की कहानी है जो शहर के डॉन के साथ मिलकर काम करता है। सिंबा, तेलुगु फिल्म टेम्पर का हिंदी रिमेक है। टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था। रणवीर सिंह की इस फिल्म को बनाने में करीब 85 करोड़ रूपये की लागत आई है, जिसमें प्रचार का खर्च भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: Box Office पर कमाई का तूफ़ान, साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनेगी उरी

chat bot
आपका साथी