देश के अलग -अलग राज्यों की पुलिस और उनके परिवार वालों से मिलेंगी रानी मुखर्जी!

Rani Mukerji will meet police force of our country रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म मर्दानी 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 09:48 PM (IST)
देश के अलग -अलग राज्यों की पुलिस और उनके परिवार वालों से मिलेंगी रानी मुखर्जी!
देश के अलग -अलग राज्यों की पुलिस और उनके परिवार वालों से मिलेंगी रानी मुखर्जी!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म मर्दानी 2 के प्रचार के दौरान रानी मुखर्जी हमारे देश के सतर्क और आत्म-बलिदान करने वाले पुलिस बल और उनके परिवार वालों से मुलाकात करेंगीl रानी मुखर्जी इस समय अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म मर्दानी 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं और वह फिल्म मर्दानी 2 में दिए मैसेज को फैलाने के लिए 8 राज्यों में जाएंगी। यह फिल्म महिलाओं पर यंग लड़कों द्वारा किए गए हिंसक अपराधों पर प्रकाश डालती है और हमारे देश की पुलिस और निर्दोषों को बचाने वाली उनकी रोजमर्रा की भागदौड़ को नमन करती है।

एक सूत्र से पता चला है, ‘रानी ने हमेशा पुलिस बल की वीरता का लोहा माना है और समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा करने की बात कही। मर्दानी 2 में पुलिस की बहादुरी पर भी प्रकाश डाला गया है और कैसे वे मातृभूमि की रक्षा के लिए खुद को खतरे में डालते है, यह भी दर्शाया गया है। रानी अपने फिल्म प्रमोशन के दौरान भारतीय पुलिस बल के साथ दिखाई देंगी।’

 

View this post on Instagram

Rani Mukherjee'nin Mardaani 2 filminden yeni bir poster gelmiş. Bu posteri ve filmin önceki poster/fotoları paylaşmak istedim. Rani'yi çok severim adı gibi kendisi de kraliçe 🌸🌸🌸 #bollywoodarsivi #bollywood #bollywoodcelebrity #bollywoodmovies #bollywoodfilm #ranimukherjee #ranimukharji #ranimukherji #mardaani2 #mardaani

A post shared by Bollywood Arşivi (@bollywoodarsivi) on Nov 22, 2019 at 6:27am PST

इस बारे में पूछे जाने पर रानी मुखर्जी ने कहा, ‘मर्दानी 2 हमारे देश के कुशल पुलिस बल की बहादुरी की बात करती है, जो हमें बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराते हैं। मर्दानी 2 के प्रचार के दौरान मैं फिल्म का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न राज्यों की यात्रा करूंगी। इन राज्यों के साहसी पुलिस अधिकारियों से मिलने और उनकी वीरता का जश्न मनाने का अवसर भी मुझे मिलेगा। मुझे इस दौरान पुलिस से मिलने, ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत करने, रात्रि गश्ती टीमों से मिलने, महिला पुलिसकर्मियों के लिए प्रशिक्षण केंद्रों पर जाने, नियंत्रण कक्ष में जाने का अवसर मिलेगा और मैं यह जानूंगी कि हमारे पुलिस अधिकारी कैसे 24x7 सतर्कता बनाए रखते हैं, ताकि हम दिन-रात सुरक्षित रह सकें।’

फिल्म मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी एक पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी।

chat bot
आपका साथी