दिल्ली में हुई हिंसा को रजनीकांत ने बताया गृह मंत्रालय की नाकामी, कमल हासन ने भी दिया साथ

अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में भड़की हिंसा खुफिया विफलता के कारण हुई हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 09:57 PM (IST)
दिल्ली में हुई हिंसा को रजनीकांत ने बताया गृह मंत्रालय की नाकामी, कमल हासन ने भी दिया साथ
दिल्ली में हुई हिंसा को रजनीकांत ने बताया गृह मंत्रालय की नाकामी, कमल हासन ने भी दिया साथ

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने दिल्ली में हुई हिंसा पर केंद्र सरकार की निंदा की हैl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति देश का दौरा कर रहे थे, तब खुफिया विभाग को और सतर्क होना चाहिए था। जो कि इस हिंसा को रोकने में नाकाम रहे हैंl

अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में भड़की हिंसा खुफिया विफलता के कारण हुई है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दंगों को सख्ती से निपटा जाना चाहिए था। रजनीकांत ने यह भी कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक झड़पों को रोकने में गृह मंत्रालय विफल रहा है, जिसमें कम से कम 24 लोगों की जान गई है और 200 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 

View this post on Instagram

அண்ணாத்த 🔥🔥🔥🔥 #thalaivar #rajinikanth #soundaryarajinikanth #rajinikanthstyle #superstarrajinikanth #rajinikanth😎 #rajinikanthfan #rajnikanth #thalaivaa #thalaivaaa #thalaivaaaa #thalaivarswag #thalaivar #thalaivarr #thalaivarforever #thalaivarfan #thalaivar167 #thalaivarism #thalaivar😎 #thalaivarfan #superstarrajini #getrajinified #gururajini @rajinikanth @anirudhofficial @soundaryaarajinikant

A post shared by Guru Rajini (@guruurajini) on Feb 26, 2020 at 8:14am PST

इसके कुछ देर बाद उनके सहयोगी कमल हासन ने भी उन्हें उनके बयानों के लिए बधाई दी। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘शाबाश रजनी। इस मार्ग पर आपका स्वागत हैl यह एक अलग रास्ता नहीं है। आपका स्वागत है और बधाई हो।’ भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए रजनीकांत ने कहा कि सत्ता में रहने वालों से अगर हिंसा कुचली नहीं जा रही है तो उन्हें इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

 

View this post on Instagram

அற்புதம் தலைவா #thalaivaa #rajinikanth #soundaryarajinikanth #rajinikanthstyle #superstarrajinikanth #rajinikanth😎 #rajinikanthfan #rajnikanth #thalaivaaa #thalaivaaaa #thalaivarswag #thalaivar168 #thalaivarr #thalaivarforever #thalaivar166 #thalaivarfan #thalaivar167 #thalaivarism #thalaivarinvazhi #thalaivar😎 #superstarrajini #getrajinified #gururajini @rajinikanth @anirudhofficial @soundaryaarajinikant

A post shared by Guru Rajini (@guruurajini) on Feb 25, 2020 at 1:26am PST

इस बारे में बोलते हुए अमित शाह ने कहा, ‘दिल्ली में होने वाले सभी विरोध खुफिया विफलता के कारण हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं। जब देश में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जैसे नेता हैं, तो खुफिया अधिकारियों को अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए थी। उन्होंने ऐसा नहीं किया। ठीक से काम करें। कम से कम अब मैं उनसे सतर्कता बरतने की अपेक्षा करता हूं और हिंसा को कड़ाई से निपटने की बात अपेक्षित करता हूं। अगर यह खुफिया विफलता है तो यह गृह मंत्रालय की विफलता भी है। मैं चुनावी लाभ के लिए धर्म का इस्तेमाल करने वाले लोगों और राजनीतिक दलों की कड़ी निंदा करता हूं।’

chat bot
आपका साथी