Raj Kundra की गिरफ़्तारी के बाद पहली बार बोलीं शिल्पा शेट्टी- मैं एक मां हूं, मेरे बच्चों की ख़ातिर... पढ़ें पूरा स्टेटमेंट

शिल्पा ने गुज़ारिश की कि उनके बच्चों की ख़ातिर उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए और अधपकी सूचनाओं के आधार पर कमेंट ना किये जाएं। बता दें शिल्पा ने पिछले हफ़्ते बॉम्बे हाई कोर्ट में मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर याचिका दायर करके रोक लगाने की मांग की थी।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 01:21 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 01:40 PM (IST)
Raj Kundra की गिरफ़्तारी के बाद पहली बार बोलीं शिल्पा शेट्टी- मैं एक मां हूं, मेरे बच्चों की ख़ातिर... पढ़ें पूरा स्टेटमेंट
Shilpa Shetty and Raj Kundra. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। अश्लील फ़िल्मों के निर्माण और कारोबार के आरोप में पति राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के दो हफ़्तों बाद शिल्पा शेट्टी ने अपना बयान जारी किया है। सोशल मीडिया में शेयर किये गये इस बयान में शिल्पा ने कहा है कि उन्हें मुंबई पुलिस और भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। शिल्पा ने गुज़ारिश की कि उनके बच्चों की ख़ातिर उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए और अधपकी सूचनाओं के आधार पर कमेंट ना किये जाएं। बता दें, शिल्पा ने पिछले हफ़्ते बॉम्बे हाई कोर्ट में मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर याचिका दायर करके रोक लगाने की मांग की थी।

 2 अगस्त को शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए पहली बार अपनी बात रखी। उन्होंने पोस्ट में लिखा- हां, पिछले कुछ दिन मेरे लिए हर तरह से चुनौती भरे रहे हैं। कई तरह के आरोप लगे और अफ़वाहें भी फैलीं। ना सिर्फ़ मीडिया बल्कि कुछ शुभचिंतकों की ओर से मेरे ऊपर कई अनचाहे लांछन लगाये गये। बहुत ट्रोलिंग की गयी। सवाल पूछे गये।

सिर्फ़ मुझसे नहीं, मेरे परिवार से भी। मेरा जवाब... मैंने अभी तक कुछ नहीं कहा है और ऐसा करूंगी भी नहीं, क्योंकि केस अभी न्यायालय के विचाराधीन है। इसलिए मेरी ओर से झूठे कोट्स बंद कीजिए। अपने फलसफे को दोहराते हुए, सेलिब्रेटी होने के नाते- कभी शिकायत मत करो, कभी एक्सप्लेन मत करो। मैं बस इतना कहूंगी कि जांच चल रही है, मेरा मुबई पुलिस और न्याय व्यवस्था में पूरा यक़ीन है।

परिवार के तौर पर हम क़ानून में उपलब्ध सारे उपाय कर रहे हैं। लेकिन, तब तक मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है कि अधपकी सूचनाओं की पुष्टि के बिना कमेंट मत कीजए। मैं क़ानून को मानने वाली गौरवान्वित भारतीय हूं और पिछले 29 सालों से कड़ी मेहनत कर रही हूं। इन मुश्किल घड़ियों में मैं आपसे अपने और अपने परिवार के निजता के अधिकार का सम्मान करने की गुज़ारिश करती हूं। सत्यमेव जयते। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

बता दें, राज कुंद्रा को 19 जुलाई की रात मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ़्तार किया था। अदालत ने उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा था, जिसे बढ़ाकर 27 जुलाई कर दिया गया था। इसके बाद अदालत ने राज को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अदालत ने राज की ज़मानत अर्ज़ी भी ख़ारिज कर दी थी। इस बीच राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में ज़मानत के लिए याचिका डाली थी, जिस पर सुनवाई चल रही है।

पिछले हफ़्ते शिल्पा शेट्टी ने भी बॉम्बे हाई कोर्ट में मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर मान-हानि की याचिका दायर की थी, जिस पर हाई कोर्ट ने आपत्तिजनक वीडियोज़ हटाने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि पुलिस सूत्रों के ज़रिए लिखी गयी रिपोर्ट्स को मान-हानि नहीं माना जा सकता। वहीं, यह प्रेस की स्वतंत्रता के लिए भी सही नहीं होगा। साथ ही हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि शिल्पा शेट्टी को भी निजता का अधिकार है।

chat bot
आपका साथी