Raj Kundra Case: करीब छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद रवाना हुई मुंबई पुलिस, शिल्पा शेट्टी के भी बयान हुए दर्ज

राज कुंद्रा का अश्लील वीडियो मामले में नाम लिप्त होने के चलते उन्हें सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पहले शिल्पा के घर पर छापामार कार्रवाई हुई। वहीं अब शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:15 AM (IST)
Raj Kundra Case: करीब छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद रवाना हुई मुंबई पुलिस, शिल्पा शेट्टी के भी बयान हुए दर्ज
राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी, फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनका पूरा परिवार पिछले कुछ दिनों से मुसीबत में है। राज कुंद्रा का अश्लील वीडियो मामले में नाम लिप्त होने के चलते उन्हें सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। राज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शिल्पा शेट्टी तक भी पहुंच गई है। खबर है कि शिल्पा शेट्टी से भी करीब छह घंटे तक पुलिस ने पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। जिसके बाद करीब 9 बजे पुलिस उनके जुहू स्थित बंगले से रवाना हो गई।

दरअसल सोमवार को उस समय अचानक हड़कंप मच गया जब मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने रात करीब 11 बजे राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया। राज की गिफ्तारी के बाद उन्हें मंगलवार की दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिसके बाद अब इस मामले की आंच शिल्पा शेट्टी तक भी पहुंच गई है। न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक इस मामले में अब शिल्पा शेट्टी के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

Maharashtra: Police produced Shilpa Shetty's husband & businessman Raj Kundra and Ryan Thorpe before Magistrate Court and sought 7 days further police custody, in connection with a case relating to the production of pornographic films

— ANI (@ANI) July 23, 2021

खबर के मुताबिक कुछ घंटे पहले ही मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित घर पर छापेमार कार्रवाई की है। ये कार्रवाई अब तक जारी है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर हाल ही में शिल्पा शेट्टी के भी बयान रिकॉर्ड किए गए हैं।

खबरों के मुकाबिक मुंबई पुलिस की टीम ने करीब छह घंटे तक शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित बंगले पर अपनी कार्रवाई की। साथ ही साथ अभिनेत्री के बयान भी दर्ज किए। जिसके बाद अब पुलिस की टीम शिल्पा और राज के बंगले से रवाना हो गई है। लगभग छह घंटे तक चली पूछताछ के दौरान क्या सामने आया इस बारे में तो पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। हो सकता है कि जल्द ही इस बारे में भी पुलिस सूत्रों से जानकारी मिल सके।

Maharashtra | A team of Mumbai Police Crime Branch leaves from the residence of actor Shilpa Shetty after recording her statement in a case related to  film production in which her husband Raj Kundra was arrested. pic.twitter.com/FcSg8L8oou

— ANI (@ANI) July 23, 2021

वहीं पुलिसिया जांच में सामने आया है कि राज कुंद्रा द्वारा संचालित हॉटशॉट एप के करीब 20 लाख सब्सक्राइबर्स थे। जो कथित रूप से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा से जुड़े अश्लील फिल्म रैकेट का केंद्र हैं।

Investigation has revealed that there were around 20 lakh subscribers of Hotshots app which is at the centre of the porn film racket allegedly involving actor Shilpa Shetty's husband & businessman Raj Kundra: Mumbai Police sources— ANI (@ANI) July 23, 2021

वहीं तीन दिन की न्यायिक हिरासत के बाद आज एक बार फिर से कोर्ट में राज कुंद्रा की पेशी हुई। जिसमें पुलिस ने सात दिनों के लिए राज की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राज की कस्टडी चार दिनों के लिए यानी कि 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। हालांकि कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ राज कुंद्रा ने भी हाईकोर्ट का रुख अपनाया है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

chat bot
आपका साथी