राज कुंद्रा केस पर सोमी अली का बड़ा बयान, कहा- 'मैं ऐसी फिल्मों के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं हूं...'

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्में बनाने का आरोप है। जिसके चलते वह इस समय जेल में हैं। वहीं राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड के कई सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:40 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:40 AM (IST)
राज कुंद्रा केस पर सोमी अली का बड़ा बयान, कहा- 'मैं ऐसी फिल्मों के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं हूं...'
बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री सोमी अली, तस्वीर- Instagram: realsomyali

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्में बनाने का आरोप है। जिसके चलते वह इस समय जेल में हैं। वहीं राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड के कई सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बहुत से सितारे उनके सपोर्ट में हैं तो वहीं कुछ उनके खिलाफ बोल रहे हैं। अब अश्लील फिल्में बनाने के मामले पर बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री सोमी अली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सोमी अली ने अश्लील फिल्में बनाने वाली अभिनेत्रियों के लिए कहा है कि वह उन लोगों को जज नहीं करती जो अपने पेशे को अश्लील फिल्मों के रूप में चुनते हैं, जब तक कि किसी को चोट या यौन तस्करी नहीं होती है। अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार सोमी अली ने कहा, 'निजी तौर पर, मैं उन लोगों को नहीं जज करती जो एडल्ट को अपने पेशे के रूप में चुनते हैं, जब तक कि किसी को चोट या यौन तस्करी नहीं होती है।'

सोमी अली ने आगे कहा, 'यह जरूरी है कि किसी भी तरह की जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए। अन्यथा, कोई भी जो एडल्ट फिल्में में काम करना चुनता है, उसमें मेरा या किसी का कोई लेना-देना नहीं है। हमें किसी को जज करने का कोई अधिकार नहीं है। मेरे अंदर उन लोगों के खिलाफ कुछ भी नहीं है जो एडल्ट फिल्मों में शामिल हैं या जो इसे अपना पेशा बनाते हैं।'

सोमी अली ने कहा, 'मैं इसे सिनेमाई और कलात्मक प्रगति मानती हूं। यह एक कदम आगे है और अब समय आ गया है कि 2021 में हम ऐसी कला का निर्माण करने में सक्षम हों और जब इंसानों के यौन प्राणी होने की सामान्य स्थिति की बात हो तो अधिक यथार्थवादी लगे। किसी चीज के लिए हमारा रवैया जितना बेपरवाह होता है, बहुत कम लोगों को यह स्वीकार करने की इच्छा से छिपना होगा कि वह क्या पसंद करते हैं या नहीं हैं जैसे कि एडल्ट देखना।'

सोमी अली ने अपनी बात को खत्म करते हुए आगे कहा, 'मुझे इस बात पर जोर देना चाहिए कि जब मैं किसी को जज नहीं करती, तो यह मेरे लिए बिल्कुल अस्वीकार्य है कि किसी भी अश्लील उपक्रम में कलाकार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा मैं एडल्ट के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं हूं'। सोमी अली के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है।  

chat bot
आपका साथी