Rahul Vohra की कोरोना के चलते हुई मौत, अस्पताल से लिखा था बेबसी भरा नोट

राहुल वोहरा ने इसके पहले फेसबुक पर एक भावुक अपील के माध्यम से अच्छे उपचार की मांग की थीl राहुल कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद से परेशान थेl राहुल उत्तराखंड से थेl वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थेl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:49 AM (IST)
Rahul Vohra की कोरोना के चलते हुई मौत, अस्पताल से लिखा था बेबसी भरा नोट
अंतिम पोस्ट में राहुल ने लिखा है, 'मुझे अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता, तुम्हारा राहुल वोहराl'

नई दिल्ली, जेएनएनl राहुल वोहरा का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया हैl उनकी फेसबुक पर बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग थीl अपने आखिरी पोस्ट में उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य उपचार की अपील की थीl अभिनेता राहुल वोहरा अब नहीं रहेl वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैंl राहुल वोहरा की मौत की पुष्टि थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौर ने की हैl

राहुल ने इसके पहले फेसबुक पर एक भावुक अपील के माध्यम से अच्छे उपचार की मांग की थीl राहुल कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद से परेशान थेl राहुल उत्तराखंड से थेl वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थेl अपने अंतिम पोस्ट में राहुल ने लिखा है, 'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता, तुम्हारा राहुल वोहराl'

इसके अलावा राहुल ने अपनी डिटेल भी शेयर की थीl उन्होंने लिखा था, 'नाम राहुल वोहरा, उम्र 35 वर्ष, अस्पताल का नाम: राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ताहीरपुर दिल्लीl बिस्तर नंबर: 6554, छठा फ्लोर, बी विंग, एचडीयू' इसके साथ ही उन्होंने इसे नरेंद्र मोदी और मनीष सिसोदिया को भी टैग किया थाl राहुल वोहरा ने आगे लिखा है, 'जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगाl अब हिम्मत हार चुका हूंl' उनके निधन की पुष्टि उनकी पत्नी ज्योति तिवारी ने भी की हैl उन्होंने लिखा है, 'चले गए ना प्यार अधूरा छोड़ करl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वहीं राहुल के निधन की पुष्टि अरविंद गौर ने करते हुए लिखा, 'राहुल वोहरा चला गयाl मेरा प्रतिभाशाली कलाकार अब नहीं रहाl उन्होंने कल ही कहा था कि उनका जीवन अच्छे उपचार से बचाया जा सकता थाl उन्हें बीती रात आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया थाl हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सकाl हमें क्षमा कर देनाl हम आपके गुनाहगार हैंl पिछले सप्ताह राहुल ने फेसबुक पोस्ट पर मदद मांगी थीl उन्होंने अपने लिए अस्पताल में ऑक्सीजन वाले बिस्तर की व्यवस्था करने की अपील की थीl

chat bot
आपका साथी