Pune Police ने की जैकलीन फर्नांडिस की तारीफ, कहा- हम इस महामारी में साथ हैं

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भयावह रूप से हर कोई चिंतित है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों के एक-दूसरे की मदद करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट किया है

By Nitin YadavEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:59 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:59 PM (IST)
Pune Police ने की जैकलीन फर्नांडिस की तारीफ, कहा- हम इस महामारी में साथ हैं
Pune Police praises Jacqueline Fernandez. photo source @jacquelinef143 instagram.

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भयावह रूप से हर कोई चिंतित है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों के एक-दूसरे की मदद करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट किया है, जिसमें वो पुणे पुलिस की फाउंडेशन के प्रति सहयोग के लिए तारीफ की है।

एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं पुणे सिटी पुलिस को सलाम करती हूं, जो फ्रंटलाइन पर बेजोड रूप से परिश्रम कर रहे हैं और कोविड-19 के साथ हमारी लडाई में निस्वार्थ योगदान दे रहे हैं। हम इसमें एक साथ हैं।’ जैकलीन ने ये ट्वीट पुणे पुलिस के एक ट्वीट करने के बाद किया है।

I salute @PuneCityPolice who have been tirelessly working on the frontline and contributing selflessly in our fight with Covid 19. We are in this together 💪🏻 https://t.co/5PtEbC46fo" rel="nofollow

— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) May 12, 2021

पुणे पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पुणे पुलिस फाउंडेशन के प्रति उनके उदार योगदान के लिए पुणे पुलिस जैकलीन फर्नांडिस को धन्यवाद करता है। आपके इस सहयोग से हमारी टीम को एक लंबा रास्ता तय करने में मदद करेगा। जो इस महामारी में फ्रंटलाइन वर्क्स को अपना काम करने के लिए प्रोत्साहित करेंगा।’

बता दें कि हाल ही में उन्होंने इस मुश्किल दौर में लोगों की मदद के लिए योलो नाम के एक फाउंडेशन की स्थापना की थी। फाउंडेशन की जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमारा ये एक जीवन है, जो कुछ भी हम कर सकते हैं उसे इस दुनिया में करने के लिए करें! मुझे योलो फाउंडेशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। दयालुता की कहानियां बनाने और शेयर करने के लिए एक पहल।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस चुनौतीपूर्ण वक्त में योलो फाउंडेशन कई एनजीओ के साथ मिलकर काम करेंगा। ये जानने के लिए कि आप योगदान दे सकते हैं और अपने आस-पास के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।’

बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। साथ ही वो रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में अभिनेता रणवीर सिंह के साथ अहम किरदार में नजर आएंगी।

chat bot
आपका साथी