प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया Vote Kar अभियान, अजय देवगन ने दिया यह जवाब!

Prime Minister Modi ने बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज़ से वोटरों की मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की थी जिसका सभी ने जोशीला जवाब दिया था।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 11:44 AM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 07:30 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया Vote Kar अभियान, अजय देवगन ने दिया यह जवाब!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया Vote Kar अभियान, अजय देवगन ने दिया यह जवाब!

मुंबई। #VoteKar प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर पर टैगिंग अभियान जारी है, जिसके तहत वो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से अपील कर रहे हैं कि वे लोग देश की जनता को मतदान के लिए प्रेरित करें। प्रधानमंत्री ने इस अभियान की अगली कड़ी में अब रितिक रोशन समेत कई सेलेब्रिटीज़ को टैग किया है। 

पहले चरण की तरह पीएम ने अपने ट्वीट्स को दिलचस्प बनाने के लिए कलाकारों की फ़िल्मों के नाम और लोकप्रिय पंच लाइंस का इस्तेमाल किया था। पीएम ने लिखा है- प्रिय रितिक और माधवन, आपके काम ना सिर्फ़ मनोरंजन करता है, बल्कि इसके पीछे लगन और कड़ी मेहनत भी होती है। आपकी आवाज़ लोग सुनते हैं, इसलिए अगर आप मतदाताओं में जागरूकता के लिए इसे इस्तेमाल करेंगे तो देश का प्रजातंत्र मजबूत होगा। रितिक और माधवन के अलावा पीएम ने अनुपम खेर, कबीर बेदी, शेखर कपूर, अनिल कपूर अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, एकता कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, कृति सनोन, राजकुमार राव, विवेक अग्निहोत्री, मधुर भंडारकर, परिणीति चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी टैग किया है। अजय, अनिल और माधुरी के ट्वीट को टोटल धमाल से जोड़ दिया है।

Dear @iHrithik and @ActorMadhavan,

Your work has stood out not only for the entertainment quotient but also for the passion and hardwork behind it. As widely respected voices, if you lend your voice towards increasing voter awareness, it strengthens India's democracy. #VoteKar

— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2019

The formidable @AnupamPKher, multifaceted @iKabirBedi and the widely acclaimed @shekharkapur have made India very proud at the world stage.

My appeal to them- can you tell fellow Indians to vote in large numbers in the upcoming elections? #VoteKar

— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2019

Dear @AnilKapoor, @ajaydevgn & @MadhuriDixit,

After the box office, it is time to create Total Dhamaal at the polling booths.

Your support to the #VoteKar movement will augur well for India’s democracy.

Let us ensure high voter turnout!— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2019

Dear @imbhandarkar, @vivekagnihotri and @RajkummarRao,

Your work in the cinema industry has touched upon interesting and innovative themes. Your words and actions matter.

I request you to increase voter awareness and motivate youth to vote in large numbers. #VoteKar

— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2019

A request to @ektaravikapoor, @ParineetiChopra and @SidMalhotra- As prominent Indians whose achievements are much admired, your voice has immense reach.

I appeal to you to raise voter awareness and strengthen democracy. #VoteKar

— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2019

I call upon @itsSSR, @TheAaryanKartik and @kritisanon to help increase voter awareness. You are the younger generation that is taking Indian cinema places.

The power of youth will also strengthen our democracy.

Tell everyone- #VoteKar — Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2019

अजय देवगन पीएम के ट्वीट के जवाब में लिखा है- मैं 2019 के लोक सभा चुनाव में मतदान करूंगा। आपको भी करना चाहिए। 

I will vote for the 2019 Lok Sabha elections. So should you all. #VoteKar https://t.co/l9fLgY3mFn — Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 25, 2019

इससे पहले  ऐसे में नरेंद्र मोदी नेअपने ट्वीट्स में अमिताभ बच्चन, आमिर ख़ान, सलमान ख़ान, शाह रुख़ ख़ान और सलमान ख़ान समेत तमाम एक्टर्स को टैग करके अपील की थी कि वो नौजवानों को मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। सलमान ख़ान और आमिर ख़ान को एक ही ट्वीट में टैग करके मोदी ने लिखा- मतदान सिर्फ़ एक अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य है। प्रिय सलमान और आमिर ख़ान, यही वक़्त है कि आप अपने 'अंदाज़' में यूथ को मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि हम 'अपना' डेमोक्रेसी और 'अपना' देश को मजबूत बना सकें। ग़ौरतलब है कि कल्ट क्लासिक 'अंदाज़ अपना अपना' में सलमान और आमिर ने लीड रोल निभाये थे। 

Voting is not only a right but it’s also a duty.

Dear @BeingSalmanKhan and @aamir_khan,

It is time to inspire and motivate youth in your own Andaz to vote so that we can strengthen Apna Democracy & Apna country. — Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019

आमिर ख़ान ने उसी दिन प्रधानमंत्री के आह्वान का जवाब देते हुए लिखा- बिल्कुल सही कहा सर, आदरणीय पीएम। आइए दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सभी नागरिकों को शामिल करें। आइए, अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं और अपनी आवाज़ सुनवाने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करें।

Absolutely right sir, Hon PM. Let us all engage as citizens of the biggest democracy in the world. Let us fulfill our responsibility, and avail of our right to get our voice heard. 
Vote! https://t.co/24vWPQHXQy — Aamir Khan (@aamir_khan) March 13, 2019

सलमान ख़ान ने आज (21 मार्च) को ट्वीट करके पीएम की अपील को आगे बढ़ाते हुए लोगों से मतदान में भागीदारी की अपील की है। सलमान ने लिखा है- हम एक प्रजातंत्र हैं और यह हरेक भारतीय का अधिकार है कि वोट करे। मैं हरेक योग्य भारतीय से गुज़ारिश करता हूं कि मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करें और सरकार बनाने में सहयोग करें। 

We are a democracy and it is every Indian's right to vote. I urge every eligible Indian to exercise your right and participate in making the Government. https://t.co/WsTdJ3w84O— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2019

अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना को पीएम ने एक ही ट्वीट में टैग करते हुए लिखा है- प्रिय अक्षय, भूमि और आयुष्मान, वोट की ताकत ज़बर्दस्त है और हम सभी को इसकी अहमियत के बारे में जागरूकता फैलाने की ज़रूरत है। थोड़ा दम लगाइए और वोटिंग को एक सुपर हिट कथा बनाइए। आपको मालूम ही होगा कि आयुष्मान और भूमि ने 'दम लगाके हइशा' में मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं, जबकि अक्षय और भूमि ने 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' में लीड रोल्स निभाये थे, जो स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच को लेकर जागरूकता जैसे अहम मुद्दे पर आधारित थी। 

Dear @akshaykumar, @bhumipednekar and @ayushmannk,

The power of a vote is immense and we all need to improve awareness on its importance.

Thoda Dum Lagaiye aur Voting ko Ek Superhit Katha banaiye.— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019

अक्षय कुमार ने लिखा- नरेंद्र मोदी जी आपने सही कहा। किसी प्रजातंत्र की सही पहचान चुनावी प्रक्रिया में इसके लोगों की भागीदारी से होती है। हमारे देश और लोगों के बीच वोटिंग को सुपर हिट प्रेम कथा होना होगा।

Well said @narendramodi ji. The true hallmark of a democracy lies in people’s participation in the electoral process. Voting has to be a superhit prem katha between our nation and its voters :) 🙏🏻 https://t.co/rwhwdhXj1S— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 13, 2019

पीएम ने अमिताभ बच्चन, शाह रुख़ ख़ान और करण जौहर को टैग करते हुए अपील की कि आने वाले चुनावों में भागीदारी के लिए जागरूकता फैलाने में वे अपनी रचनाशीलता का प्रयोग करें, क्योंकि यह अपने लोकतंत्र से प्यार की बात है। साथ ही लिखा कि इसे मजबूत भी करना है।

Urging @SrBachchan@iamsrk and @karanjohar to creatively ensure high voter awareness and participation in the coming elections. 

Because...its all about loving your democracy (and strengthening it). :)— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019

अमिताभ बच्चन ने पीएम को जवाब में लिखा है- आदरणीय नरेंद्र मोदी जी। 90 करोड़ मतदाता, 543 विजेता। हर मत संविधान की श्रेष्ठता के लिए है। संविधान प्रजातंत्र की पवित्र किताब है। 90 करोड़ में से 60 करोड़ से अधिक 35 साल से कम आयु के हैं। नौजवान आने वाले कल के बारे में सवाल पूछते हैं, गुज़रे कल के बारे में नहीं। आने वाले कल के लिए वोट दीजिए। 

T 3117 - आदरणीय @narendramodi जी .. 900 million voters, 543 winners. Every vote is for supremacy of Constitution. Constitution is Holy book of democracy. About 600 million voters of 900 m, less than 35 yrs. Young ask questions about tomorrow not yesterday ! VOTE FOR TOMORROW ! pic.twitter.com/CnnFKNxsKQ— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 13, 2019

करण जौहर ने लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हम एक समुदाय होने के नाते मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समर्पित हैं और सुनिश्तिक करेंगे कि मतदान की शक्ति के बारे में लोगों को बताने के लिए हर ज़रूरी कोशिश हो, ताकि हमारा देश मजबूत हो और लोकतांत्रिक बने। जय हिंद।

Honourable Prime Minister @narendramodi we as a fraternity are dedicated to the cause of creating high voter awareness and will make sure every endeavour is made to communicate the power of voting for a solid and Democratic INDIA! Jai Hind! https://t.co/aoMnfwvIjA— Karan Johar (@karanjohar) March 13, 2019

पीएम ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया कि वो लोगों से बड़ी तादाद में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। सम्मानित फ़िल्मी शख़्सियत, जिनके काम की तमाम लोगों द्वारा तारीफ़ की जाती है, मुझे यक़ीन है कि उनके संदेश का पॉज़िटिव असर हज़ारों लोगों पर होगा। 

Requesting @deepikapadukone, @aliaa08 and @AnushkaSharma to urge people to vote in large numbers for the coming elections.

As renowned film personalities whose work is admired by many, I am sure their message will have a positive impact on our citizens.— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019

आलिया भट्ट ने पीएम मोदी को टैग किए बिना लिखा है- एक वोट देश की आवाज़ होता है। देश का मिज़ाज होता है। अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करिए। अपनी च्वाइस बनाइए।

A vote is a nation’s voice. A nation’s choice. Use your voice. Make your choice. #Vote #Election2019— Alia Bhatt (@aliaa08) March 13, 2019

अनुष्का शर्मा ने लिखा- हमें अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहए। आइए, एक-दूसरे का हाथ थामें और इस गौरवशाली प्रजातंत्र का जश्म मनाएं। जाइए वोट कीजिए। इस देश और ख़ुद को ताक़तवर बनाइए।

We must all exercise our right to vote. Let us join hands and celebrate this glorious democracy.
Go vote! Empower yourself and this country. https://t.co/CGCEMNKgod— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) March 13, 2019

पीएम ने यंग जनरेशन के एक्टर्स रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल को टैग करते हुए लिखा है- मेरे युवा दोस्तों आपके कई नौजवान प्रशंसक हैं। अब उन्हें यह बताने का वक़्त आ गया है: अपना टाइम आ गया है और मतदान के लिए अपने नज़दीक़ी बूथों पर आने के लिए पूरा जोश दिखाएं।  रणवीर सिंह की हालिया रिलीज़ 'गली बॉय' का रैप गीत अपना टाइम आएगा काफ़ी मशहूर हुआ था। वहीं, विक्की कौशल की फ़िल्म 'उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक' का मोनोलॉग हाउ इज़ द जोश बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर छा गया था। 

My young friends @RanveerOfficial, @Varun_dvn & @vickykaushal09,

Many youngsters admire you.

It is time to tell them: Apna Time Aa Gaya Hai and that it is time to turn up with high Josh to a voting centre near you.— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019 

वरुण पीएम को अपने जवाब में लिखा है- आदरणीय प्रधानमंत्री आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। हर वोट की अपनी ताक़त होती है। हर वोट की अहमियत है। इस चुनाव में अपने वोट को एहसास करवाइए। 

Yes your totally correct honourable prime minister
Every vote has equal power. Every vote counts. This election day, make your vote count. #mumbaikarvotekar #indiavotekar #FestivalOfDemocracy https://t.co/Ia7lddR3bg— Varun ZAFAR Dhawan (@Varun_dvn) March 13, 2019

प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के दौरान उनकी झप्पी लेने वाले रणवीर सिंह ने लिखा- हमें अपनी महान डेमोक्रेसी का सभी को ज़िम्मेदार नागरिक बनना चाहिए और वोट के अधिकार का पालन करना चाहिए। देश के नौजवान... वोट करने का वक़्त आ गया है।

We must all be responsible young citizens of our great democracy and exercise our right to vote. Desh ke naujawaan..Vote karneka waqt aa gaya hai ☝🏾🇮🇳 https://t.co/Bhp5Go0PcM— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) March 13, 2019

विक्की कौशल ने लिखा- बिल्कुल सर। हर वोट प्रजातंत्र को बनाने वाले ब्लॉक है। आइए, हम में से हर कोई मतदान सुनिश्चित करके विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र होने का जश्न मनाएं।

Absolutely Sir. Every vote is a building block for democracy. Let us celebrate the world's largest democracy by making sure that each one of us goes out and votes! 🙏 https://t.co/sMyGT12AzZ— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) March 13, 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉलीवुड से पहले भी संवाद कायम कर चुके हैं। कुछ महीने पहले पीएम ने बॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की थी, जिसमें अक्षय कुमार और करण जौहर भी शामिल थे। इस मीटिंग में बॉलीवुड के प्रतिनिधियों ने फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याओं की चर्चा पीएम से की थी, जिसके नतीजे में फ़िल्म टिकटों पर जीएसटी की दरें घटाने का एलान सरकार की तरफ़ से किया गया था।

इसके कुछ वक़्त बाद पीएम ने यंग जनरेशन के एक्टर्स से दिल्ली में मुलाक़ात की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई थीं। इस प्रतिनिधिमंडल में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, रोहित शेट्टी, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, एकता कपूर, राजकुमार राव, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी