बॉलीवुड में लॉन्च हुईं प्रनूतन बहल पर दादी नूतन के नाम का था ऐसा दबाव

इस मौके पर प्रनूतन ने जागरण डॉट कॉम को यह भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके पिता मोहनीश बहल ने मात्र उन्हें यह सलाह दी थी कि वह जो भी काम करें उसमें पूरी ईमानदारी और सच्चाई रखें।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 03:42 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 07:56 AM (IST)
बॉलीवुड में लॉन्च हुईं प्रनूतन बहल पर दादी नूतन के नाम का था ऐसा दबाव
बॉलीवुड में लॉन्च हुईं प्रनूतन बहल पर दादी नूतन के नाम का था ऐसा दबाव

मुंबई। फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड की पारी की शुरुआत करने जा रहीं नूतन की पोती प्रनूतन ने मुंबई में जागरण डॉट कॉम से विशेष बातचीत में कहा कि दादी नूतन के नाम के नाम को लेकर उन पर दवाब रहा है क्योंकि लोग उन्हें उसी नज़रिये से देखने वाले हैंl

फिल्म नोटबुक का ट्रेलर आज मीडिया को दिखाया गया, जबकि दर्शकों के लिए ये कल रिलीज़ होगा। इस दौरान प्रनूतन ने ख़ुद को नर्वस बताया l इसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि ना सिर्फ यह फिल्म उनके लिए बड़ी बात है बल्कि इस फिल्म के माध्यम से वह उनके ऐतिहासिक पारिवारिक परंपरा को भी आगे लेकर जा रही हैं। जिसका दायित्व भी उन पर है। उनकी दादी नूतन की पोती होना और पिता मोहनीश बहल का फिल्मों में किया हुआ काम उन्हें सदैव याद रहता है। जिसके चलते उन पर यह एक बहुत बड़ा उत्तरदायित्व है।

इस मौके पर प्रनूतन ने जागरण डॉट कॉम को यह भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके पिता मोहनीश बहल ने मात्र उन्हें यह सलाह दी थी कि वह जो भी काम करें, उसमें पूरी ईमानदारी और सच्चाई रखें। ऐसा होगा तो वो जो भी काम करेंगे उसमें सफल होंगी। इस फिल्म के बारे में बताते हुए प्रनूतन ने कहा कि उनके लिए बहुत ही विशेष है। इस फिल्म से बढ़िया लॉन्चिंग उनके लिए कोई और नहीं हो सकती थी।

गौरतलब है कि इस फिल्म के माध्यम से सलमान खान, मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल का डेब्यू करा रहे हैं। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज़ हो रही है।

यह भी पढ़ें: Box Office: अमिताभ-राजेश खन्ना की आनंद के बाद 'उरी', ऐसा सम्मान और करोड़ों कमाई

chat bot
आपका साथी