'बाहुबली' फिल्म का जलवा लंदन में भी कायम, दर्शकों ने खड़े होकर बजाई तालियां!

Bahubali The Beginning Got Standing Ovation बाहुबली द बिगिनिंग एकमात्र गैर अंग्रेजी फिल्म हैl जिसे 148 साल पहले उद्घाटन हुए रॉयल अल्बर्ट हॉल में दिखाया गया।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 03:04 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 03:04 PM (IST)
'बाहुबली' फिल्म का जलवा लंदन में भी कायम, दर्शकों ने खड़े होकर बजाई तालियां!
'बाहुबली' फिल्म का जलवा लंदन में भी कायम, दर्शकों ने खड़े होकर बजाई तालियां!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की बाहुबली: द बिगिनिंग की शनिवार को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में एक स्पेशल स्क्रीनिंग की गईl इस फिल्म को दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। स्क्रीनिंग के रिएक्शन वीडियो और तस्वीरों को ऑनलाइन शेयर किया गया हैl फिल्म दिखाते समय थिएटर हाउसफुल था। बाहुबली के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया गयाl

इसमें लिखा था, ‘रॉयल अल्बर्ट हॉल में स्टैंडिंग ओवेशन। जो भी इस फिल्म के लांच पर आया, उसने फिल्म की बहुत प्रशंसा की, थैंक यू लंदन। बाहुबली की पूरी टीम इस बात को हमेशा अपने दिल में संजोये रखेगी।’

Standing ovation at the @RoyalAlbertHall... 🔥🔥🙏🏻🙏🏻

HUGE applause to whoever came to #ReliveTheEpic..

Thank you LONDON... We will cherish this event forever... ❤🙏🏻

Saahore @MMKeeravaani & the entire team of BAAHUBALI... 🔥✊🏻pic.twitter.com/HeZ1MmwA88

— Baahubali (@BaahubaliMovie) October 20, 2019

इस ट्वीट के साथ स्क्रीनिंग समाप्त होने के बाद की प्रतिक्रियाओं का एक वीडियो भी शेयर किया गया है। इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी सहित बाहुबली की टीम का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। बाहुबली: द बिगिनिंग एकमात्र गैर अंग्रेजी फिल्म हैl जिसे 148 साल पहले उद्घाटन के बाद से रॉयल अल्बर्ट हॉल में दिखाया गया। स्क्रीनिंग के बाद एक प्रश्नोत्तर सत्र भी था। स्क्रीनिंग पर राजामौली ने कहा, ‘बाहुबली हमेशा चलेगी। हमने अभी तक अंत नहीं देखा है।’

Baahubali - The Beginning is the only NON ENGLISH film to be played at @RoyalAlbertHall in London ever since its inauguration 148 years ago!

A HISTORIC MOMENT FOR ALL OF US! 🔥🔥🔥🙏🏻

JAI MAAHISHMATHI... ✊🏻✊🏻✊🏻#Baahubali #BaahubaliTheBeginningLive pic.twitter.com/9aURPVEAg2 — Baahubali (@BaahubaliMovie) October 19, 2019

बाहुबली टीम ने रॉयल अल्बर्ट हॉल में फिल्म के संगीतकार एमएम केरावनी द्वारा फिल्म के स्कोर का लाइव प्रसारण भी देखा। इस रीयूनियन में एक और वीडियो वायरल हुआl इसमें एक वीडियो में राजामौली को जापानी प्रशंसकों ने घेर लिया हैl ये प्रशंसक स्क्रीनिंग के लिए जापान से आए थे। राजामौली वर्तमान में आरआरआर पर काम करने में व्यस्त हैं, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर भी हैं। उन्होंने पहले कहा था कि आरआरआर 1920 के कालखंड की एक काल्पनिक कहानी है।

यह दो असली नायकों और प्रसिद्ध क्रांतिकारियों - अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन के कुछ वर्षों पर आधारित फिल्म हैं। जूनियर एनटीआर को कोमाराम भीम के रूप में देखा जाएगाl जबकि राम चरण फिल्म में अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका में होंगे। इसमें अजय देवगन, आलिया भट्ट और समुथिरकानी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

chat bot
आपका साथी