Pooja Bhatt ने 4 साल पहले शराब पीने की छोड़ी लत, इस तरह करती हैं खुद को कंट्रोल

पूजा भट्ट ने शराब पीना छोड़ दिया है और वह इसे लेकर काफी चर्चा भी करती हैl पिछले 4 वर्षों से पूजा भट्ट बिना शराब पिए खुशहाल जीवन जी रही हैंl पूजा भट्ट फिल्म अभिनेत्री है और कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 03:25 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 09:01 PM (IST)
Pooja Bhatt ने 4 साल पहले शराब पीने की छोड़ी लत, इस तरह करती हैं खुद को कंट्रोल
पूजा भट्ट को कई बार शैम्पेन की एक बोतल खोलने की ललक महसूस होती हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट ने इन्स्टाग्राम पर में शराब पीने की बुरी लत को छोड़ने के बारे में अपनी बात रखी हैl अभिनेत्री पूजा भट्ट ने शराब पीना छोड़ दिया है और वह इसे लेकर काफी चर्चा भी करती हैl पिछले 4 वर्षों से पूजा भट्ट बिना शराब पिए खुशहाल जीवन जी रही हैंl हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि कई बार उन्हें शैम्पेन की एक बोतल लेकर खोलने की ललक महसूस होती हैl

पूजा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कल मुझे शराब पीने की बहुत ज्यादा चाह हुईl यह सब अचानक हुआl मैं नेटफ्लिक्स पर दोपहर में एक शो देख रही थीl मेरा कुत्ता मेरे पैरों के पास बैठा हुआ था और मैं खुश थी लेकिन तभी मुझे शराब पीने की जोरदार चाह हुईl पिछले 4 वर्षों से जबकि मैंने ऐसा नहीं किया है, सोचिए फिर मैंने क्या किया होगा?'

 

View this post on Instagram

A post shared by Pooja B (@poojab1972)

पूजा आगे कहती है, 'मैंने उस फीलिंग को आने दिया अगर मैं उसे दबाने के बारे में ज्यादा सोचती तो मैं उसमें और डूब जातीl मैं वहीं बैठे रही और मैंने सोचना शुरू किया कि मैं एक शराब की बोतल खोल रही हूंl इसके बाद मैंने अपने लिए एक ड्रिंक बनाया और फिर वह फीलिंग चली गईl मैं उठी और धूप में गार्डन में वॉक लिया और मैंने जोरदार सांस ली कि यह पल भी बीत गयाl मैं यह बात इसलिए बता रही हूं कि आप किसी रास्ते पर कितनी भी दूर क्यों न चले गए हो, आप वापसी कर सकते हैंl' 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pooja B (@poojab1972)

पूजा ने यह भी कहा, 'आप अपने खुशहाल जिंदगी से मात्र एक कदम दूर हैl ठीक होने में लंबा समय लगता हैl इसको करने के लिए साहस की नहीं जुनून की आवश्यकता होती हैl इसके चलते मैं हर दिन को जीतती हूंl जब आप ऊपर चढ़ रहे हैं तो नीचे मत देखिएl तभी देखें जब बहुत ज्यादा जरूरत हो और तभी देखिए जब आप चोटी पर पहुंच गए हैं और आप कितने दूर निकल आए हैं।'

chat bot
आपका साथी