PM Narendra Modi Mamallapuram Beach Video: पीएम मोदी के कचरा बीनते वीडियो से भावुक हुआ बॉलीवुड, जानिए क्या बोले अजय देवगन

PM Narendra Modi Beach Cleanliness Video प्रधानमंत्री मोदी ने अपना यह वीडियो 12 अक्टूबर को ट्विटर पर पोस्ट किया था जिसमें वो ममल्लपुरम के बीच पर सुबह-सुबह कचरा बीन रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 11:13 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:20 AM (IST)
PM Narendra Modi Mamallapuram Beach Video: पीएम मोदी के कचरा बीनते वीडियो से भावुक हुआ बॉलीवुड, जानिए क्या बोले अजय देवगन
PM Narendra Modi Mamallapuram Beach Video: पीएम मोदी के कचरा बीनते वीडियो से भावुक हुआ बॉलीवुड, जानिए क्या बोले अजय देवगन

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेन्नई के एक बीच पर कचरा बीनने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस वीडियो को तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री के इस अंदाज़ की लोग तारीफ़ कर रहे हैं और इसे समाज के लिए एक मिसाल बता रहे हैं। बॉलीवुड भी पीएम मोदी के इस सादगी भरे और प्रेरणादायी अंदाज़ का मुरीद हो गया है। 

अब अजय देवगन ने प्रधानमंत्री के इस क़दम की सराहना करते हुए लिखा कि हमारे प्रधानमंत्री हमेशा मिसाल स्थापित करके लोगों का नेतृत्व करते हैं। मोदी जी को ममल्लपुरम के बीच पर वॉक के दौरान अकेले कचरा बीनते हुए देखना प्रेरणादायी है। यह हम सभी के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक को बंद करने का रिमाइंडर भी है। इससे पहले रविवार को भी तमाम सेलेब्स ने पीएम मोदी के इस काम की जमकर तारीफ़ की थी।

अक्षय कुमार ने पीएम के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था- ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, सर्वश्रेष्ठ नेता वो होते हैं, जो मिसाल देकर लोगों को राह दिखाते हैं। स्वस्थ रहने के लिए भी यह एक बेहतरीन काम है, साथ ही लोगों को हमारे सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने का संदेश भी।'' अनुपम खेर ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ये तस्वीर आने वाले समय में पूरी दुनिया में ईमानदारी, सच्चाई, सादगी और निस्स्वार्थ भावना का एक प्रतीक बनेगी। इस तस्वीर में स्वच्छ भारत का अभियान तो है ही। साथ में एक फ़क़ीर के छवि भी छुपी है।अब ऐसे इंसान को किस चीज़ का डर हो सकता है। 

अनिल कपूर ने पीएम की तस्वीर रीट्वीट करके उनके इस क़दम की तारीफ़ की। अनिल ने लिखा- ''अपने आस-पास की सफ़ाई रखना सिर्फ़ हमारे घरों तक सीमित नहीं है। यह हमारे घरों और पूरे देश को स्वच्छ रखने और सुरक्षित रखने के बारे में है। ख़ुश, स्वस्थ और फिट रहने के लिए स्वच्छता निश्चित रूप से बेहद ज़रूरी है। हम सबको कलेक्शन (कचरा) कम करने की ओर ध्यान देना होगा।'' 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना यह वीडियो 12 अक्टूबर को ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें वो ममल्लपुरम के बीच पर सुबह-सुबह कचरा और प्लास्टिक बीनते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ पीएम ने बताया कि यह गतिविधि आधे घंटे से ज़्यादा चली। उन्होंने ट्वीट में बताया कि उन्होंने सारा कलेक्शन जयराज नाम के व्यक्ति को सौंप दिया, जो होटल का स्टाफ है। उन्होंने कहा कि हमें अपने सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही हमें ख़ुद को फिट और स्वस्थ रखने की ज़रूरत है। 

Our PM always leads by example. Seeing Modi ji single-handedly clear out the plastic-waste while walking on the Mamallapuram beach is inspiring. It’s a reminder to each of us to renounce the use of single-use plastic.#SwachhBharat @narendramodi @PMOIndia https://t.co/KjaqJYQHxx" rel="nofollow

— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 14, 2019

Hon. Prime Minister @narendramodi ji, the best leaders are those who lead with an example! Also it is such a great activity to stay fit and at the same time keeping our public places clean. https://t.co/Db0GWvoPtz" rel="nofollow

— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 12, 2019

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की ये तस्वीर आने वाले समय में पूरी दुनिया में ईमानदारी, सच्चाई, सादगी और निस्स्वार्थ भावना का एक प्रतीक बनेगी। इस तस्वीर में स्वच्छ भारत का अभियान तो है ही। साथ में एक फ़क़ीर के छवि भी छुपी है।अब ऐसे इंसान को किस चीज़ का डर हो सकता है। जय हो।🙏 pic.twitter.com/IOmM2l1Fy3 — Anupam Kher (@AnupamPKher) October 13, 2019

Keeping our surroundings clean is not just limited to our houses. It’s about keeping our home, #India clean & safe.

Cleanliness is definitely very essential for remaining happy, healthy & fit. We all need to work towards reducing the ‘collection’. @narendramodi https://t.co/fPPoyxPMBT" rel="nofollow— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 13, 2019

chat bot
आपका साथी