प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहरुख, आमिर, एकता, कंगना, सोनम और अन्य कलाकारों से कही ये बात!

PM Narendra Modi Message to Bollywood प्रधानमंत्री ने इस मौके पर इन कलाकारों को बताया कि वे अच्छा काम करते हैं लेकिन शायद उन्हें इसके वैश्विक प्रभाव के बारे में पता नहीं है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 03:49 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:39 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहरुख, आमिर, एकता, कंगना, सोनम और अन्य कलाकारों से कही ये बात!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहरुख, आमिर, एकता, कंगना, सोनम और अन्य कलाकारों से कही ये बात!

नई दिल्ली, जेएनएनl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शाहरुख खान और आमिर खान सहित बॉलीवुड अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं से महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने की पहल पर चर्चा कीl इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत एक अंतरराष्ट्रीय मनोरंजन शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने सोनम कपूर आहूजा, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीज, निर्देशक राजकुमार हिरानी, राजकुमार संतोषी, अश्विनी अय्यर तिवारी, नितेश तिवारी और निर्माता एकता कपूर, बोनी कपूर और जयंतीलाल गडा पहुंचे थे।

When every citizen works Dil Se, the outcome will be exceptional.

We will leave no stone unturned to carry forward the message of Bapu in letter and spirit. @iamsrk https://t.co/L0G38kKRvr" rel="nofollow

— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2019

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर इन लोगों को बताया कि वे अच्छा काम करते हैं लेकिन शायद उन्हें इसके वैश्विक प्रभाव के बारे में पता नहीं है। इस अवसर पर अभिनेता आमिर खान ने कहा, ‘रचनात्मक लोगों के रूप में हम लोग बहुत कुछ कर सकते हैं।’

Through popular culture, the message of empowering women has travelled far and wide. May this trend continue.

May our Nari Shakti keep shining in the world of films and culture. https://t.co/VaaU8jKlql" rel="nofollow

— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2019

दूसरी ओर शाहरुख खान ने अपने भाषण में ज्ञानवर्धन बातों से इस ओर इशारा किया कि गांधीजी के विचारों को भारत और दुनिया के सामने फिर से प्रस्तुत करने की आवश्यकता हैं। शाहरुख खान ने कहा, ‘हम मनोरंजन की दुनिया के प्रतिनिधियों के रूप में जाने जाते हैं लेकिन आपने गांधी जी के विचारों को लोकप्रिय बनाने में हमें शामिल करके इसके प्रति जिम्मेदारी की भावना भी जोड़ी है।’ यहां तक कि उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘हमें यहां बुलाने के लिए धन्यवाद सर। आमतौर पर अभिनेता समय पर नहीं आते हैं और कभी भी एक साथ एक जगह पर नहीं आते हैं लेकिन इस फिल्म की वजह से, आपकी वजह से और गांधीजी की वजह से हम एक साथ आए है। मैं और आमिर भी गले मिले, हमारे बीच प्यार बढ़ रहा है।’

Yes it does! Individual efforts can pave the way for transformative outcomes. @Rakulpreet https://t.co/CcNWlrJbq7" rel="nofollow— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2019

इस बीच, एकता कपूर, रकुल प्रीत सिंह, वरुण शर्मा, निर्माता भूषण कुमार, कपिल शर्मा जैसे कई अन्य सितारों ने भी पीएम को पहल के लिए धन्यवाद देने के लिए ट्वीट भेजे। किसी की अनदेखी न करते हुए, पीएम ने उनके संदेशों का जवाब देना और उत्साहजनक संदेश फैलाना सुनिश्चित किया।

 

View this post on Instagram

👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌

A post shared by SRK (@shahrukhkhan_photos_) on Oct 19, 2019 at 9:30am PDT

दिल्ली में अपने आधिकारिक निवास पर बॉलीवुड सितारों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 2022 में अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा हैl मनोरंजन उद्योग को 1857 से 1947 तक देश के स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायक कहानियों और 1947 से 2022 तक की देश की विकास की कहानी दिखाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी