अभिनेत्री पायल रोहतगी कर रही हैं इस अनोखे अंदाज में लोगों से मतदान करने की अपील

पायल रोहतगी जो कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर बहुत ही आक्रामक हैं ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह लोगों से वोट डालने की अपील कर रही हैंl

By Rahul soniEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 09:18 AM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 09:22 AM (IST)
अभिनेत्री पायल रोहतगी कर रही हैं इस अनोखे अंदाज में लोगों से मतदान करने की अपील
अभिनेत्री पायल रोहतगी कर रही हैं इस अनोखे अंदाज में लोगों से मतदान करने की अपील

मुंबईl लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान मुंबई सहित देश के अन्य भागों में शुरू हैl इस मौके पर बॉलीवुड के कई कलाकार खुद तो मतदान कर ही रही हैं साथ ही आगे बढ़कर मतदान करने की लोगों से लगतार अपील भी कर रहे हैंl फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी जो कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर बहुत ही आक्रामक हैं ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह लोगों से वोट डालने की अपील कर रही हैंl पायल ने मतदान की अपील के साथ मतदाताओं को कुछ सुझाव भी दिए हैंl

पायल रोहतगी कहती हैं, ''मैं आप लोगों से कुछ सवाल पूछने जा रही हूं और उन सवालों के आधार पर आप यह तय करें कि आप लोग किसे मतदान करेंगे या कौन सी पार्टी को मत देंगेl कौन सी पार्टी है जो हमारी सीमा को सुरक्षित रखेगी? कौन सी पार्टी है जो कश्मीर से आतंकवाद को समाप्त करेगी? कौन सी पार्टी है जो नक्सलिज्म के विरुद्ध खड़ी रहेगी? कौन सी पार्टी है जो सेनाओं के साथ खड़ी रहेगी? कौन सी पार्टी है जो भ्रष्टाचार को खत्म करेगी? कौन सी पार्टी है जो शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब के लिए लड़ेगी? कौन सी पार्टी है जो सामाजिक कार्यकर्ताओं के आधार पर देश में सामाजिक न्याय बनाए रखेगी? कौन सी पार्टी है जो विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे लुटेरों को भारत वापस ला सकती है? कौन सी पार्टी है जो भारत का सम्मान पूरे विश्व में ऊंचा कर सकती है? कौन सी पार्टी है जो पूरे विश्व में योग और श्रीमदभगवत गीता के मूल्यों को पूरे विश्व में फैलाएगी?

कौन से party को आप vote करेंगे 🤔🤨#MondayMotivaton #VoteKarMumbai #PayalRohatgi pic.twitter.com/9Gz4JNZrvP

— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) April 29, 2019

कौन सी पार्टी है जो पूरे देश से जातिवाद और उनको लेकर जो राजनीति होती है उसे समाप्त करेगी? कौन सी पार्टी है जो शबरीमाला जैसे ट्रेडिशन को बनाए रखेगी? कौन सी पार्टी है जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल और स्वातंत्रवीर सावरकर के गौरव को वापस लाएगी? कौन सी पार्टी है जो इस देश के विकास में आम आदमी की सहभागिता सुनिश्चित करेगी? कौन सी पार्टी है जो गरीबों की आशाओं पर खरी उतरेगी? कौन सी पार्टी है जो बांग्लादेशी अवैध घुसपैठिए हैं उन्हें निकालेगी? जिन्हें देश में अवैध तरीके से नागरिकता दी जाती है। कौन सी पार्टी है जो हिंदू, सिख, जैन, बुद्धिस्ट को नागरिकता का अधिकार देगी जो कि मुस्लिम देशों द्वारा प्रताड़ित हैं? कौन सी पार्टी है जो कश्मीरी पंडितों के गौरव को वापस लेकर आएगी? उस पार्टी को आप मत दें क्योंकि वह पार्टी राष्ट्रहित में काम कर रही है। हिंदुस्तान के हितों को ध्यान में रखकर काम करने वाली पार्टी को मत देना चाहिएl''

आपको बता दें कि, सुबह से ही बॉलीवुड सितारे मतदान के लिए वोटिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं और मतदान के अधिकार का उपयोग कर रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर मतदान के बाद की तस्वीर को शेयर किया है जिससे लोग मतदान करें। जागरण डॉट कॉम भी आप सभी से अनुरोध करता है कि आपके शहर या आपके इलाके में भी अगर मतदान हो रहा है तो आप भी मतदान करें।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मुंबई में बॉलीवुड सितारे कर रहे मतदान, सबसे पहले रेखा पहुंची, देखिए तस्वीरें

chat bot
आपका साथी