Oscar: हर साल होती है हिंदुस्तानी फिल्मों की एंट्री, लेकिन अभी तक इन 6 फिल्मों का ही रहा जलवा

Indian Movies In Oscar भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर ऑस्कर के लिए फिल्म भेजी जाती है लेकिन कुछ फिल्में ही अपना जलवा बिखेर पाने में कामयाब हुई हैं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 09:15 AM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 09:15 AM (IST)
Oscar: हर साल होती है हिंदुस्तानी फिल्मों की एंट्री, लेकिन अभी तक इन 6 फिल्मों का ही रहा जलवा
Oscar: हर साल होती है हिंदुस्तानी फिल्मों की एंट्री, लेकिन अभी तक इन 6 फिल्मों का ही रहा जलवा

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म गली बॉय को भारत की ओर से ऑस्कर 2020 में एंट्री मिल गई है। फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर भेजा गया है। बता दें कि भारत की ओर से हर साल ऑस्कर में फिल्म भेजी जाती है, लेकिन यह फिल्में आगे नॉमिनेट नहीं हो पाती हैं। भारतीय सिनेमा में कुछ फिल्में ही ऐसी रही हैं, जिनकी ऑस्कर ज्यूरी ने भी सराहना की और वो पुरस्कार जीतने से कुछ ही कदम दूर रह गई।

हाल ही में किन फिल्मों को मिली थी एंट्री?

भारत की ओर से हर साल ऑस्कर में फिल्में भेजी जाती हैं। अगर पिछले सालों की बात करें तो 2018 में विलेज रॉकस्टार्स, 2017 में न्यूटन, 2016 में एंटेरोगेशन, 2015 में कोर्ट, 2014 में लायर्स डाइस, 2013 में द गुड रोड, 2012 में बर्फी, 2011 में Abu, Son of Adam, 2010 में पिपली लाइव का नाम शामिल है।

Gully Boy Oscar Entry: ऑस्कर एंट्री पर रणवीर-आलिया ने किया एक जैसा ट्वीट, कही ये बात

इन फिल्मों का रहा था जलवा

फाइनल लिस्ट तक पहुंचने वाली फिल्मों में भी भारत की ओर से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में सिर्फ तीन फिल्मों के नाम महबूब खान की मदर इंडिया (1957), मीरा नायर की सलाम बॉम्बे (1988) और आशुतोष गोवारिकर की लगान (2001) ही शामिल हैं। वहीं विधु विनोद चोपड़ा की एन एनकाउंटर विद फेसेज, 2005 में लिटिल टेरेरिस्ट, 2012 में लाइफ ऑफ पाय को भी दूसरी कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।

इन भारतीयों ने जीता है ऑस्कर

गुलजार, ए आर रहमान, Resul Pookutty, सत्यजीत रे, भानु अत्हैया को ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है। भानु अत्हैया को कॉस्टूम डिजाइन, सत्यजीत रे को सम्मान पुरस्कार, Resul Pookutty को साइंड मिक्सिंग, ए आर रहमान को बेस्ट ऑर्जिनल सॉन्ग के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

chat bot
आपका साथी