नागरिकता संशोधन कानून पर ट्रोलर ने फरहान अख्तर से कहा-'अपनी कौम को संभालो', एक्टर ने दिया करार जवाब

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक यूजर ने एक्टर फ़रहान अख्त़र को ट्रोल करने कोशिश की। इसके बाद फ़रहान ने पलट कर ट्रोलर को जवाब दिया।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 04:49 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 04:55 PM (IST)
नागरिकता संशोधन कानून पर ट्रोलर ने फरहान अख्तर से कहा-'अपनी कौम को संभालो', एक्टर ने दिया करार जवाब
नागरिकता संशोधन कानून पर ट्रोलर ने फरहान अख्तर से कहा-'अपनी कौम को संभालो', एक्टर ने दिया करार जवाब

नई दिल्ली, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश कई स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। देश के कुछ हिस्सों से हिंसक प्रदर्शन की ख़बरें आ रही हैं। इन सबके बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं। जबकि कुछ यूजर्स बिना किसी वजह के स्टार को निशाने पर ले रहे हैं। ऐसे में एक ट्रोलर ने इन सभी को लेकर बॉलीवुड एक्टर, फिल्ममेकर और डायरेक्टर फरहान अख्त़र को ट्रोल करने की कोशिश की। हालांकि,फ़रहान ने इसका पलट कर करारा जवाब दिया।

दरअसल, ट्रोलर ने फरहान अख्त़र, जावेद अख्त़र और शबाना आज़मी को टैग कर एक ट्वीट किया। सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'हैलो, आप लोग अपनी कौम तक पहुंचे और उनसे कहें कि मेरे देश की संपत्ति को बर्बाद ना करें। इसके बाद जब इन प्रदर्शनकारियों को अरेस्ट किया जाएगा और पीटा जाएगा, तब रोना मत।'

Loading…

इस ट्वीट के बाद फरहान एक्टर ने भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा,'डेविड धवन से अपील करूंगा कि आपको 'बिगॉट नंबर 1 ' में कास्ट करें, इस किरदार के लिए आप बिल्कुल परफेक्ट हैं।' बता दें कि यहां बिगॉट का मतलब धर्मांध या कट्टर व्यक्ति से है। वहीं, डेविड धवन ने नंबर वन सीरीज़ की अब तक छह फ़िल्में बना चुके हैं। वे नंबर-1 फ़िल्में बनाने के लिए फेमस हैं।

Going to request David Dhawan to cast you in ‘Bigot no 1.’ .. you are perfect for the part. https://t.co/mJY06imbA4" rel="nofollow— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 15, 2019

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून  को लेकर बॉलीवुड से जुडे़ कई लोग विरोध में सामने आएं हैं। फ़िल्ममेकर महेश भट्ट भी फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। वह मुंबई में हो रहे नागरिकता संशोधन कानून  के खिलाफ़ एक प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने इस कानून के खिलाफ अपने विचार भी रखे। महेश भट्ट ने कहा, 'यह समय है लोगों को यह संदेश भेजने का, कि  देश सभी का है इसके लिए लोग एकजुट हो।' महेश भट्ट के अलावा कई बॉलीवुड एक्टर इस एक्ट के खिलाफ अपनी बात रख चुके हैं।

Bollywood filmmaker #MaheshBhatt joins protest in Mumbai against amended Citizenship Act, says it's time people unite to send across message that the country belongs to everyone. #CABProtests

— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2019

इस बिल के पक्ष और विपक्ष दोनों में लोग अपनी बात रख रहे हैं। एक रिचा चड्ढा, महेश भट्ट, सिद्धार्थ और स्वरा भास्कर जैसी हस्तियां इसके विरोध में हैं। वहीं, फ़िल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इसके समर्थन में अपनी बातें रख रहे हैं। (Inputs- PTI) (Photo Credit- Mid-Day)

chat bot
आपका साथी