शादियों के इस मौसम में अरशद वारसी की तेरह शहरों में 13 बीवियां, जानिए क्या है माज़रा

फिल्मी परदे पर एक ऐसा इंसान है जिसने 13 शहरों में 13 महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसा कर शादी की।

By Rahul soniEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 01:56 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 04:16 PM (IST)
शादियों के इस मौसम में अरशद वारसी की तेरह शहरों में 13 बीवियां, जानिए क्या है माज़रा
शादियों के इस मौसम में अरशद वारसी की तेरह शहरों में 13 बीवियां, जानिए क्या है माज़रा

मुंबई। आजकल वेडिंग सीज़न है। रणवीर की इटली में शादी हो गई और प्रियंका की जोधपुर में होने वाली है। पर फिल्मी परदे पर एक ऐसा इंसान है जिसने 13 शहरों में 13 महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसा कर शादी की। ये उसका धंधा भी रहा। इस फिल्म का नाम - फ्रॉड सइयां है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं प्रकाश झा के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म फ्रॉड सइयां की , जिसमें अरशद वारसी लीड रोल में हैं। ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमें उस व्यक्ति ने सात शहरों में सात महिलाओं से शादी की और किसी को इस बात का पता नहीं चलने दिया। महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसा कर शादी करने वाली ये कॉमेडी फिल्म इन दिनों इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि हाल ही में कोर्ट ने सेक्शन 497 की धारा को ख़त्म कर दिया है जिसके तहत अब एडल्टरी आपराधिक कृत्य की श्रेणी में नहीं होगी। प्रकाश झा के मुताबिक ये वाराणसी, मथुरा और इलाहाबाद (प्रयागराज) इलाके की कहानी है जहाँ अरशद वारसी के किरदार को अपने लाइफ के यंग डेज़ में ही पता चल जाता जाता है कि वो ढ़ेर सारी औरतों को अपने प्यार के जाल में फंसा कर शादी कर सकता है। उसने ठगी के इस धंधे को आगे बढ़ाया और 13 शादियां की। साथ ही उसके कई अफेयर भी रहे। झा के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के नए फैसले में एक्स्ट्रा मेरिटल अफ़ेयर के तहत अपराधी बनने के उस किरदार को राहत दी है। अब उसे जेल की सलाखों के पीछे नहीं जाना पड़ेगा। सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही फिल्म फ्रॉड सइयां में अरशद के अलावा, सौरभ शुक्ला और सारा लॉरेन अहम् भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म अगले साल 18 जनवरी को रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़ें: सरहद पार पाकिस्तान में भी दीपिका रणवीर को लेकर हो रही ऐसी बातें, सुनकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: रणवीर और दीपिका की शादी: इंटरनेट पर आने लगी हैं कुछ तस्वीरें

chat bot
आपका साथी