Boston Film Festival : नीना गुप्ता ने 'द लास्ट कलर' के लिए जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

अभिनेत्री नीना गुप्ता ने एक बार फिर अपने अभिनय से झंडे गाड़ दिए हैं। नीना को इंडियन फिल्म फेस्टिवल बोस्टन में सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री समेत दो अवॉर्ड मिले हैं।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 03:22 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 04:10 PM (IST)
Boston Film Festival : नीना गुप्ता ने 'द लास्ट कलर' के लिए जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
Boston Film Festival : नीना गुप्ता ने 'द लास्ट कलर' के लिए जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेत्री नीना गुप्ता ने एक बार फिर अपने अभिनय से झंडे गाड़ दिए हैं। नीना को इंडियन फिल्म फेस्टिवल बोस्टन में सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री समेत दो अवॉर्ड मिले हैं। नीना को यह अवॉर्ड उनकी फिल्म द लास्ट कलर के लिए मिला है। साथ ही इस समारोह में द लास्ट कलर को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का भी पुरस्कार मिला है। यह फिल्म वृंदावन और वाराणसी में रहने वाली विधवाओं पर आधारित है।

कई फिल्म फेस्टीवल में दिखाई गई फिल्म
द लास्ट कलर का फर्स्ट लुक कांस फिल्म फेस्टीवल में सामने आया था। इसके बाद यह दुनिया भर के कई फिल्म फेस्टीवल में दिखाई गई। इसमें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टीवल और इंडी मेम फिल्म फेस्टीवल भी शामिल हैं। नीना ने इंस्टा पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। हाल में नीना को आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म बधाई हो के लिए भी काफी तारीफें मिली थीं।

 

View this post on Instagram

#Repost @vikaskhannagroup ・・・ Super proud of our big victory at #IIFFB2019, BOSTON tonight. Best Feature Film - The Last Color Best Actress - Neena Gupta Thank you all for your love and support. Chicago Premiere - 20th Sept @csaffestival - Opening Night Film. Washington D. C. Premiere - 22nd Sept @dcsaff - Closing Night Film. @neena_gupta @jitendra__siffcy @vishygo @thelastcolorfilm

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on Sep 15, 2019 at 11:17pm PDT

हमेशा मिलता है मजबूत महिलाओं का किरदार
नीना ने कहा है कि वह हमेशा से मजबूत महिलाओं का किरदार अदा करती हैं। पर वह साथ ही मुश्किल में फंसी महिलाओं की भी भूमिका अदा करना चाहती हैं। नीना ने कहा, मुझे शुरू से ही मजबूत महिलाओं के किरदार मिले। मीडिया में मेरी छवि भी सशक्त महिला की बना दी गई। इसका कारण मेरी निजी जिंदगी थी। मैं संकट में फंसी लड़कियों के किरदार भी करना चाहती थी, लेकिन मुझे इसका मौका ही नहीं मिला।

 

View this post on Instagram

Phoolon ke rang se... #TheLastColor Coming soon to India! @vikaskhannagroup

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on Aug 26, 2019 at 5:05am PDT

नीना बताती हैं कि अक्सर ऑडिशन के बाद उन्हें रोल नहीं मिलता है। बधाई हो की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद भी उन्हें डर लग रहा था कि यह रोल किसी और को न मिल जाए। इसलिए उन्होंने डायरेक्टर अमित शर्मा से मिलकर कहा कि उन्हें यह रोल चाहिए।  

 

View this post on Instagram

Greatest honor for any filmmaker is when a film festival opens or closes with his/her creation. Splashing Colors all over the World this September. Europe. America. Canada. DYTIATKO, Ukraine: 7 September (Closing Night Film) @fest_dytiatko India Int'l FF Boston 13 September (Opening Night Film) Quebec City Film Festival: 14 September Chicago South Asian FIlm Festival: 20 September (Opening Night Film) Washington DC South Asian FIlm Festival: 22 September (Closing Night Film) @jitendra__siffcy @jayisready @saffronpen

A post shared by Vikas Khanna (@vikaskhannagroup) on Sep 5, 2019 at 11:23pm PDT

chat bot
आपका साथी