नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के भाई शमास ने छोटे भाई पर लगे यौन शोषण के आरोपों को बताया बेबुनियाद

Shamas Siddiqui Defends Younger Brother शमास ने आगे लिखा कि वो लॉकडाउन में अपनी नई फ़िल्म लिखने में व्यस्त थे। यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैसे किसी को बदनाम किया जा रहा है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:58 PM (IST)
नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के भाई शमास ने छोटे भाई पर लगे यौन शोषण के आरोपों को बताया बेबुनियाद
नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के भाई शमास ने छोटे भाई पर लगे यौन शोषण के आरोपों को बताया बेबुनियाद

नई दिल्ली, जेएनएन। नवाज़उद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास सिद्दीकी ने छोटे भाई मिनाज़उद्दीन पर लगे यौन शोषण के आरोपों का ट्विटर पर जवाब दिया है। शमास का दावा है कि किसी के प्रभाव में आकर उनके भाई पर ऐसे आरोप लगाये जा रहे हैं।

शमास ने ट्वीट में लिखा- कुछ लोग लॉकडाउन का फायदा उठाकर ग़ैरकानूनी काम कर रहे हैं और एक नाम लेकर मीडिया में जा रहे हैं। ख़ासकर अदालत के ट्रायल से भागकर ऐसा कर रहे हैं। शमास ने बताया कि मामला देहरादून एसीजेएम और उत्तराखंड हाई कोर्ट में विभिन्न धाराओं में दर्ज़ है। मैं उम्मीद करता हूं कि न्याय मिलेगा और जैसे ही अदालतें खुलेंगी, उनके वॉरंट पर कार्रवाई होगी।

शमास ने आगे लिखा कि वो लॉकडाउन में अपनी नई फ़िल्म लिखने में व्यस्त थे। यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैसे किसी को बदनाम किया जा रहा है। अपने वकील से संपर्क करने के बाद मुझे पता चला कि पोस्को एक्ट के तहत वीडियो में दिखाई गयी महिला के पति पर आरोप हैं और वो मेरे भाई मिनाज़उद्दीन पर बिना किसी कारण किसी के दबाव में आरोप लगा रही है। 

1. Few people are doing illegal work by taking advantage of lockdown and using a name and chasing the media, especially after being absconded in the trial of the court.

— Shamas Nawab Siddiqui (@ShamasSiddiqui) June 5, 2020

2. Under Case at ACJM First 363, 366-A, 368, 120B under IPC Dehradun and Uttarakhand HC Case under section 482/483 of IPC.— Shamas Nawab Siddiqui (@ShamasSiddiqui) June 5, 2020

3. I hope justice prevails and their warrants will be recalled as soon as the court opens!

— Shamas Nawab Siddiqui (@ShamasSiddiqui) June 5, 2020

4. I have been busy writing my next film in the lockdown. It’s sad to hear such news of how someone is being defamed. Just after, I got in touch with my lawyers.

— Shamas Nawab Siddiqui (@ShamasSiddiqui) June 5, 2020

5. I got to know that under the 7/8 POSCO act, the husband of the lady in the video has been accused and she has been accusing my younger brother Minazuddin for no reason but under someone’s influence.— Shamas Nawab Siddiqui (@ShamasSiddiqui) June 5, 2020

इसके बारे में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में शमास ने बताया था कि वो हमारे भाई की बेटी है, जो देहरादून में रहते हैं। जब वो माइनर थी, उसने भागकर एक लड़के से शादी कर ली थी। मेरे भाई ने संबंधित पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज़ करवाई थी। यह मामला देहरादून में चल रहा था और फिर हाई कोर्ट में चला गया। शमास ने इस बातचीत में यह भी आरोप लगाया कि उसने जाली स्कूल सर्टिफिकेट लगाकर ख़ुद वयस्क दिखाया था।

केस सुप्रीम कोर्ट भी गया था, मगर वहां से हाई कोर्ट भेज दिया गया। यह दो साल पुराना केस है, जो 2018 से चल रहा है। उनके ख़िलाफ़ अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ है, क्योंकि वो अदालत में हाज़िर नहीं हुए थे। उसके पति पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला चल रहा है, क्योंकि वो माइनर थी। 

बता दें कि नवाज़ और शमास के भाई पर उनकी भतीजी ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली के जामिया नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज़ करवाई है। 

chat bot
आपका साथी