Women Harassment Case: यौन उत्पीड़न मामले में महेश भट्ट, उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता को एनसीडब्ल्यू ने जारी किया ताजा नोटिस

Women Harassment Case IMG Ventures नाम की एक कंपनी पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगा हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 08:29 AM (IST)
Women Harassment Case: यौन उत्पीड़न मामले में महेश भट्ट, उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता को एनसीडब्ल्यू ने जारी किया ताजा नोटिस
Women Harassment Case: यौन उत्पीड़न मामले में महेश भट्ट, उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता को एनसीडब्ल्यू ने जारी किया ताजा नोटिस

नई दिल्ली, जेएनएनl राष्ट्रीय महिला आयोग ने महेश भट्ट, उर्वशी रौतैला, ईशा गुप्ता, मौनी रॉय और प्रिंस नरूला के खिलाफ एक नोटिस जारी किया हैl फिल्मकार महेश भट्ट, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता, मौनी रॉय और टीवी अभिनेता प्रिंस नरूला रडार पर आ गए हैं, क्योंकि राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक ताजा नोटिस जारी किया है। IMG Ventures नाम की एक कंपनी पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगा हैl

यह कंपनी मनोरंजन व्यवसाय में अपना करियर बनाने वाली लड़कियों को टारगेट करता हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इन सेलेब्स को ताजा नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि उन्होंने इस कंपनी का प्रचार किया है। महेश भट्ट और अन्य 6 अगस्त को होने वाली सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हो पाए और इसलिए उनके खिलाफ एक ताजा नोटिस जारी किया गया। NCW ने नोटिस जारी किया है, 'NCW ने आपकी अनुपस्थिति पर ध्यान दिया है। बैठक अगली तारीख तक स्थगित कर दी गई है, यानी 18 अगस्त को सुबह 11.30 बजे तक। आपको फिर से औपचारिक नोटिस भेजे जाएंगे और नहीं आने पर हमारी प्रक्रियाओं के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।'

@NCWIndia has issued a notice to @MaheshNBhatt @UrvashiRautela @eshagupta2811 @rannvijaysingha @Roymouni @princenarula88 for recording of witness statements on a complaint received from Ms @yogitabhayana, Founder @pariforindia, alleging seual and mental assault on several

— NCW (@NCWIndia) August 6, 2020

इनके साथ अभिनेता सोनू सूद को भी तलब किया गया था, लेकिन वह सुनवाई के लिए उपस्थित हुए और उन्होंने अपना पक्ष रखाl इसलिए उनके खिलाफ ताजा नोटिस जारी नहीं किया गया। NCW की प्रमुख रेखा शर्मा ने अपने ट्वीट में इसका उल्लेख किया है। रिपोर्ट के अनुसार, सनी वर्मा की कंपनी 2,950 रुपये का शुल्क लेती थी, जिसके बाद लड़कियों को मॉडलिंग की दुनिया में प्रमोट करने के लिए अश्लील फोटो लाने के लिए कहती थी।

 

View this post on Instagram

🦊

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on Jul 10, 2020 at 8:09am PDT

शिकायत में आगे कहा गया है, 'नग्न तस्वीरें प्राप्त करने के बाद और कभी-कभी पहले भी सनी पूरी तरह से नग्न तस्वीरों और वीडियो के लिए लड़कियों के संपर्क में रहता था। अगर वह मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे या प्रतियोगिता जीतने की इच्छा रखते थे, तो वह उन्हें अपनी यौन इच्छाओं को पूरा करने के लिए भी कहता था।' शिकायत में यह भी कहा गया है कि लड़कियों के साथ यौन संबंध बनाने के बाद सनी वर्मा उन्हें ब्लैकमेल भी करता था।

chat bot
आपका साथी