FIR against Zeishan Quadri: गैंग ऑफ वासेपुर के 'डेफिनेट' पर लगा डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, एफआईआर दर्ज

FIR against Zeishan Quadri निर्माता का आरोप है कि जीशान कादरी इन रुपयों से एक वेब सीरीज का निर्माण करने वाले थेl यह पैसा उन्होंने और उनके एक दोस्त ने मिलकर निवेश किया थाl यह वेब सीरीज एक ओटीटी प्लेटफार्म के लिए बनाई जानी थीl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:43 PM (IST)
FIR against Zeishan Quadri: गैंग ऑफ वासेपुर के 'डेफिनेट' पर लगा डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, एफआईआर दर्ज
फिल्म अभिनेता जीशान कादरी फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर में डेफिनेट की भूमिका में नजर आए थेl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता जीशान कादरी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की हैl उनके ऊपर चीटिंग का आरोप लगा हैl एक निर्माता ने जीशान पर डेढ़ करोड रुपए की चीटिंग का आरोप लगाया हैl निर्माता का आरोप है कि जीशान कादरी इन रुपयों से एक वेब सीरीज का निर्माण करने वाले थेl यह पैसा उन्होंने और उनके एक दोस्त ने मिलकर निवेश किया थाl यह वेब सीरीज एक ओटीटी प्लेटफार्म के लिए बनाई जानी थीl

एफआईआर निर्माता जतिन सेठी ने की हैl जीशान कादरी फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर में डेफिनेट की भूमिका में नजर आए थेl जीशान कादरी को इस फिल्म से काफी लोकप्रियता मिली थी हाल ही में व राजकुमार और नुसरत भरूचा की फिल्म छलांग में भी नजर आए थेl इसके अलावा वह आल्ट बालाजी और जी 5 की फिल्म 'बिच्छू का खेल' में इंस्पेक्टर निकुल तिवारी की भूमिका निभा चुके हैंl 

जीशान कादरी बॉलीवुड के उभरते हुए अभिनेता है लेकिन अब उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया हैl वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इस मामले से उनकी छवि धूमिल होगी और उनकी मुश्किलें और बढ़ेंगीl फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर में जीशान के अलावा कई कलाकारों की अहम भूमिका थीl इसमें पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्धिकी, ऋचा चड्ढा, राजकुमार राव, मनोज बाजपाई, हुमा कुरैशी जैसे कलाकार शामिल हैंl यह फिल्म दो भागों में बनाई गई थीl इस फिल्म को काफी पसंद किया गया थाl इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया थाl इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित थेl  इसके पहले भी बॉलीवुड के कई कलाकारों और निर्देशकों पर धोखाधड़ी का आरोप लग चुका हैl कई कलाकार इसके पहले कोर्ट के चक्कर भी काट चुके हैl बॉलीवुड की चकाचौंध देखकर कई लोग खींचे चले आते है लेकिन वह यह बात भूल जाते है यहां हर कदम फूंक-फूंककर रखना चाहिएl अन्यथा धोखा हो सकता हैl

chat bot
आपका साथी