Mrunal Thakur Birthday: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का किया हैं सफर, 'तूफान' में आई थीं नजर

मृणाल ठाकुर की हाल ही में फिल्म तूफान रिलीज हुई हैl इस फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर की अहम भूमिका हैl इसके अलावा मृणाल ठाकुर शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी और इशान खट्टर के फिल्म पिप्या में नजर आने वाली हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 02:32 PM (IST)
Mrunal Thakur Birthday: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का किया हैं सफर, 'तूफान' में आई थीं नजर
मृणाल ठाकुर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर थर्टी में भी नजर आई थीl

नई दिल्ली, जेएनएनl मृणाल ठाकुर ने 'मुझसे कुछ कहती है खामोशियां' नामक शो से टेलीविजन इंडस्ट्री में डेब्यू किया थाl हालांकि वह एकता कपूर के शो 'कुमकुम भाग्य' से अधिक लोकप्रिय हुईl उन्होंने इस शो में बुलबुल की भूमिका निभाई थीl इसके बाद उन्हें बॉलीवुड के कई प्रस्ताव मिलने लगे थेl किसी बड़े फिल्मों में काम करने के बजाय उन्होंने तबरेज नूरानी की फिल्म 'लव सोनिया' से डेब्यू किया थाl यह महिलाओं के ट्रैफिकिंग पर आधारित फिल्म थीl इस फिल्म में उनके अलावा फ्रीडा पिंटो की भी अहम भूमिका थीl इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहा गयाl मृणाल ठाकुर ने खुलासा किया कि वह अपने अभिनय का लोहा मनवाना चाहती थीl इसलिए उन्होंने इस समय से बॉलीवुड के डेब्यू करना पसंद कियाl

मृणाल ठाकुर फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैl उन्होंने कई अवसर पर यह भी बताया कि कई ऑडिशन में उन्हें कहा गया कि वह फिल्मों में काम नहीं कर पाएंगी क्योंकि वह टेलीविजन शो में काम कर चुकी हैंl मृणाल ठाकुर को बाद में ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर थर्टी के लिए कास्ट कर लिया गया थाl इसके बाद वह जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस में भी नजर आई थीl मृणाल  ठाकुर ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई गोस्त स्टोरीज में भी काम किया थाl इसमें वह अविनाश तिवारी के साथ नजर आई थीl

 

View this post on Instagram

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

मृणाल ठाकुर की हाल ही में फिल्म तूफान रिलीज हुई हैl इस फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर की अहम भूमिका हैl इसके अलावा मृणाल ठाकुर शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी और इशान खट्टर के फिल्म पिप्या में नजर आने वाली हैंl वही वह आंख मिचोली में भी नजर आएंगीl

 

View this post on Instagram

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

मृणाल ठाकुर डेंटिस्ट बनना चाहती थीl मृणाल ठाकुर की पढ़ाई मुंबई से हुई हैl उन्होंने केसी कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया हैl वह 16 वर्ष की आयु से ही काम करना शुरू कर दिया थाl

chat bot
आपका साथी