Aishwarya Sheoran UPSC: मिस इंडिया फाइनलिस्ट मॉडल ऐश्वर्या शिवराणा ने क्रेक किया यूपीएससी, मिली 93वीं रैंक

Aishwarya Sheoran UPSC मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रही ऐश्वर्या शिवराण ने यूपीएससी की परीक्षा को पहले प्रयास में क्रेक किया है। यहां पढ़िए उनकी पूरी कहानी।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 11:56 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 12:51 PM (IST)
Aishwarya Sheoran UPSC: मिस इंडिया फाइनलिस्ट मॉडल ऐश्वर्या शिवराणा ने क्रेक किया यूपीएससी, मिली 93वीं रैंक
Aishwarya Sheoran UPSC: मिस इंडिया फाइनलिस्ट मॉडल ऐश्वर्या शिवराणा ने क्रेक किया यूपीएससी, मिली 93वीं रैंक

नई दिल्ली, जेएनएन। Aishwarya Sheoran UPSC: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा  का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही एक नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है। हम बात कर रहे हैं, ऐश्वर्या शिवराण (Aishwarya Sheoran)की। फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रहीं मॉडल ऐश्वर्या ने भी सिविल परीक्षा में बाजी मारी है। ना सिर्फ परीक्षा पास की है, बल्कि 93वीं रैंक भी हासिल की है। 

इस बात की जानकारी फेमिना इंडिया की ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम से दी गई है। इस पोस्ट में ऐश्वार्या की फोटो साझा की गई और बधाई दी गई। इस पर फोटो के साथ कैप्शन में मिस इंडिया ने लिखा- 'एश्वेर्या शिवराण, फेमिना मिस इंडिया 2016 की फाइनलिस्ट, कैंपस प्रिंसेस दिल्ली 2016 , फ्रेशफेस की विजेता दिल्ली 2015 ने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 93 हासिल करते हुए हमें गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई।' ख़ास बात है कि ऐश्वर्या ने यह परीक्षा पहले प्रयास में पास कर ली है, जबकि यूपीएससी की क्रेक करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। 

 

View this post on Instagram

Aishwarya Sheoran, Femina Miss India 2016 finalist, Campus Princess Delhi 2016, Freshface winner Delhi 2015 made us immensely proud as she scored the All India Rank 93 in the Civil Services Examination. A huge congratulations to her on this achievement. She is indeed a beauty with a purpose, another title she had been bestowed. . . . . . #AishwaryaSheoran #CivilServicesExamination #CSE #AllIndiaRank93 #FeminaMissIndia #MissIndia2016 #MissIndiaFinalist #BeautyWithAPurpose #CampusPrincess #FreshFace #Delhiite #congratulations

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg) on Aug 4, 2020 at 10:41am PDT

कहां से पढ़ी हैं ऐश्वर्या

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ऐश्वर्या ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई नई दिल्ली से की। उन्होंने संस्कृति स्कूल से इंटरमीडियट पूरा किया। इसके बाद ऐश्वर्या ने दिल्ली के फेमस श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की। इसके बाद अब उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा पास किया है। ख़ास बात है कि एश्वर्या के पिता अजय कुमार  तेलंगाना एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफ़िसर हैं। 

इसे भी पढ़िए- Ram Mandir Bhumi Pujan: राम मंदिर पर पवन सिंह ने रिलीज किए कई गाने, यहां सुनें

ऐश्वर्या का मॉडलिंग करियर

ऐश्वर्या ने दिल्ली से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने 19 साल के उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह साल 2014 में मिस क्लीन एंड क्लियर का खिताब जीता। साल 2105  में मिस कैंपस प्रिंसेस दिल्ली बनी। इसके बाद साल 2016 में मिस इंडिया में भाग लिया और फाइनलिस्ट बनी।

Photo Credit- Femina Miss India Facebook

chat bot
आपका साथी