Masaba Gupta On Hrithik Roshan: मसाबा गुप्ता ने मां को दी थी धमकी, ऋतिक रोशन से मिले बिना, नहीं खाऊंगी खाना
Masaba Gupta On Hrithik Roshan फोटो में मसाबा गुप्ता को ऋतिक रोशन के बगल में बैठकर फोटो खिंचाते हुए देखा जा सकता हैl फोटो शेयर करते हुए मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा जब मैं 11-12 साल की थी कहो ना प्यार है रिलीज होने वाली थीl
नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेत्री और फैशन डिजाइनरमसाबा गुप्ता ने ऋतिक रोशन के साथ खिंचाई अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैl यह फोटो सन 2000 में खींची गई हैl इसमें उन्हें ऋतिक रोशन के बगल में बैठे देखें जा सकता हैl तब वह ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थीl मसाबा गुप्ता ने इस फोटो के बारे में कहा कि यह फोटो तब ली गई है, जब ऋतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज नहीं हुई थीl
फोटो में मसाबा गुप्ता को ऋतिक रोशन के बगल में बैठकर फोटो खिंचाते हुए देखा जा सकता हैl फोटो शेयर करते हुए मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'जब मैं 11-12 साल की थी, 'कहो ना प्यार है' रिलीज होने वाली थीl तब मैंने अपनी मां से निवेदन किया कि वह मुझे ऋतिक रोशन से मिलाने ले चले, अन्यथा मैं खाना नहीं खाऊंगीl उस समय मैं एक मस्तीखोर लड़के की तरह नजर आती थीl'
मसाबा गुप्ता के फोटो शेयर करते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गईl इसपर कई लोगों ने कमेंट और लाइक किए हैl एक फैन ने लिखा है, 'आप बहुत क्यूट लग रही हैl' वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'यह बहुत ही स्वीट है मसाबा, बहुत ही अच्छी याद हैl' हाल ही में मसाबा ने बचपन में रंगभेद और भेदभाव के बारे में बात की क्योंकि उनके त्वचा का रंग सांवला हैl उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके स्कूल में बच्चे उन्हें धमकाते थे और भद्दे कमेंट किया करते थे क्योंकि उनकी त्वचा का रंग सांवला थाl मसाबा गुप्ता जल्द अपनी मां नीना गुप्ता के साथ डिजिटल सीरीज में नजर आने वाली हैl वह एक फैशन डिजाइनर भी है।
नीना गुप्ता बॉलीवुड अभिनेत्री है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी रही हैंl