लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत के बाद रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 में हुआ ये बड़ा बदलाव!

Mardaani 2 Kota Controversy रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 के ट्रेलर के रिलीज होते ही विवाद हो गया था और कोटा निवासियों ने लोकसभा अध्यक्ष से फिल्म को लेकर शिकायत भी की थींl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:53 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 11:10 PM (IST)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत के बाद रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 में हुआ ये बड़ा बदलाव!
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत के बाद रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 में हुआ ये बड़ा बदलाव!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 के ट्रेलर के रिलीज होते ही विवाद हो गया था और अब इस पर फिल्म के पीआर ने निर्देशक का एक वक्तव्य जारी किया हैl इसमें उन्होंने कोटा निवासियों की बात का मान रखते हुए और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा इस फिल्म से जुड़े लोगों से बात करने की बात को जानने के बाद फिल्म से ‘सच्ची घटनाओं से प्रेरित’ शब्द को हटाने का निर्णय लिया हैंl

फिल्म मर्दानी 2 के लेखक-निर्देशक गोपी पुथरान ने इस बारे में कहा हैं, 'मर्दानी 2 यौन उत्पीड़न के जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे और भारत में किशोरों द्वारा किए गए भीषण अपराधों को गहराई से उजागर करती है। जब इस तरह की चौंकाने वाली घटनाएं होती हैं और एक लेखक के रूप में मैं गहराई से जानना चाहता हूं, ताकि मैं इस मुद्दे को उठाकर एक भयानक वास्तविकता को सामने लाना चाहता हूं।'

गोपी पुथरान ने आगे कहा, 'मैं पिछले चार वर्षों में हमारे देश में हुई कई घटनाओं से परेशान था और उन अपराधों की जटिल प्रकृति ने मुझे हैरान और परेशान कर दिया। एक इंसान के रूप में मुझे इन घटनाओं के बारे में पढ़ने के बाद डर लगा क्योंकि यह मेरे परिवार या जिन्हें मैं जानता हूं, उन लोगों के साथ भी हो सकता है और मैं अपने काम के माध्यम से कुछ ऐसा करना चाहता था, जिससे लोग इन खतरों के प्रति तैयार रहे और इन अनजाने खतरों को समझे जो लड़के इस तरह की हिंसा का सहारा ले रहे हैं।'

गोपी पुथरान ने आगे कहा, ‘मर्दानी 2 ऐसी तमाम घटनाओं से प्रेरित है, जिसने देश को हिलाकर रख दिया और हम सब उससे झुलसे है। सभी प्रेरणाओं के बाद भी मर्दानी 2 एक फिल्म है और यह एक डॉक्युमेंट्री नहीं है और इसे फिल्म के तौर पर ही देखा जाना चाहिए। कोटा का उपयोग हमारे द्वारा केवल इस फिल्म को शूट करने के लिए सेटिंग के रूप में किया गया है। हम किसी भी तरह से इस बात का सुझाव नहीं दे रहे हैं कि ऐसी घटनाएं कोटा में होती हैं और कोटा शहर की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का हमारा कोई इरादा भी नहीं था। अगर इससे शहर के निवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है या परेशान हुए है, तो हमें गहरा अफसोस है। हमें पता लगता है कि चूंकि ट्रेलर कहता है कि यह ‘इंस्पायर्ड बाय ट्रू इवेंट्स ’है और हमारी फिल्म कोटा में आधारित हैl इसलिए यह गलतफहमी हो सकती है।’

गोपी पुथरान ने आगे यह भी कहा, ‘YRF ने फैसला किया है कि हम फिल्म से ‘इंस्पायर्ड बाय ट्रू इवेंट्स ’शब्द को हटा देंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई गलती न रहे। हमने मर्दानी 2 की शूटिंग कोटा में बड़े पैमाने पर की थी और हमें शहर के लोगों और सभी अधिकारियों से प्यार और भारी सहयोग मिला हैं। YRF ऐसा कोटा के लोगों के सम्मान में कर रहा है।’

chat bot
आपका साथी