Maha Shivratri 2020: ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान ने की पूजा, अमिताभ बच्चन और रवीना टंडन ने दी बधाई

Maha Shivratri 2020 अमिताभ बच्चन अनुपम खेर रवीना टंडन धनुष और सेलिब्रिटीज ने लोगों को शिवरात्रि की बधाई दी हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 09:16 PM (IST)
Maha Shivratri 2020: ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान ने की पूजा, अमिताभ बच्चन और रवीना टंडन ने दी बधाई
Maha Shivratri 2020: ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान ने की पूजा, अमिताभ बच्चन और रवीना टंडन ने दी बधाई

नई दिल्ली, जेएनएनl महा शिवरात्रि 2020 के अवसर पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, रवीना टंडन, धनुष और अन्य कलाकारों ने प्रशंसकों को बधाई दी हैं, जबकि ऋतिक रोशन ने भगवान भोलेनाथ की पनवेल में अपने पूरे परिवार के साथ पूजा की हैं।

ऋतिक रोशन पनवेल में अपने परिवार के संग मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में ऋतिक रोशन को पूजा करते हुए देखा जा सकता है, वह एक ज्योतिर्लिंग पर दूध चढ़ा रहे है। ऋतिक के अलावा उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान, पिता राकेश रोशन, बहन सुनैना रोशन और बच्चे ह्रदय रोशन और हरन रोशन को भी भगवान शिव की आराधना करते हुए देखा जाता है।

 

View this post on Instagram

#hrithikroshan with family at their shiv temple in Panvel #happymahashivratri #harharmahadev 🙏 #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Feb 20, 2020 at 11:41pm PST

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, रवीना टंडन, धनुष और सेलिब्रिटीज ने लोगों को शिवरात्रि की बधाई दी हैं। बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल से दुनिया भर में अपने सभी प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं और एक तस्वीर कर लिखा, ‘हर हर महादेव।’ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, रवीना टंडन, ऋचा चड्ढा, ईशा कोपरिकर और धनुष के अलावा और भी कई कलाकारों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रशंसकों को बधाई दी हैं।

T 3447 - Maha Shiv Ratri ki badhai shubhkamanayein ..

महा शिव रात्रि की अनेक अनेक बधाई ऐर शुभकामनाएँ pic.twitter.com/OYY9Xybd0K— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 20, 2020

आज 21 फरवरी को भगवान शिव के सम्मान में देश के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक महा शिवरात्रि मनाते हैं। शिवरात्रि हिंदू कैलेंडर के हर महीने में 13 वीं रात / 14 वें दिन पड़ती है लेकिन साल में एक बार गर्मियों के ठीक पहले महा शिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता हैं। जिसका अर्थ है शिव की महान रात जब भगवान शिव अंधकार और अज्ञानता को दूर करते है।

Shiva lives in many places

He doesn't know Hindu from Muslim

The Self that lives in you and others:

that's Shiva. Get the measure of Shiva

- Lal Ded pic.twitter.com/PVovyt9keq— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 21, 2020

महा शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के भक्त उपवास करते हैं, प्रार्थना करते हैं, ध्यान करते हैं, दान करते हैं, और क्षमा करते हैं, जबकि कई उत्साही पूरी रात जागते रहते हैं, जबकि अन्य शिव मंदिरों में जाते हैं या ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रा पर जाते हैं। जैसा कि देश में बड़े पैमाने पर त्यौहार महा शिवरात्रि पर मनाया जाता हैl

chat bot
आपका साथी