Madam Chief Minister के पोस्टर के लिए ऋचा चड्ढा ने जानें क्यों मांगी माफी, दी ये सफाई

Madam Chief Minister का ट्रेलर एक डिस्क्लेमर के साथ खुलता है जो प्लॉट के काल्पनिक होने का दावा करता हैl ट्रेलर में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्षा मायावती और ऋचा चड्ढा की भूमिका के बीच समानता देखी जा सकती है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 03:26 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 05:24 PM (IST)
Madam Chief Minister के पोस्टर के लिए ऋचा चड्ढा ने जानें क्यों मांगी माफी, दी ये सफाई
निर्माताओं को भी लताड़ा गया है कि उन्होंने एक दलित महिला को यह भूमिका निभाने के लिए नहीं चुनाl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' के पोस्टर के लिए ऋचा चड्डा ने माफी मांगी हैl साथ ही उन्होंने सफाई दी है कि उन्होंने पोस्टर डिजाइन नहीं किया हैl अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का पोस्टर जब जारी किया गया था, तब उन्हें जमकर लताड़ा गया था, तब उन्होंने इस पोस्टर का बचाव किया था लेकिन अब उन्होंने एक वक्तव्य जारी कर गलती के लिए माफी मांगी हैl ऋचा ने फिल्म में एक नेता की भूमिका निभाई है जो कि पिछड़ी जाति एक महिला हैl

पोस्टर को लेकर निर्माता को भी लताड़ा गया कि उन्होंने एक दलित महिला को यह भूमिका निभाने के लिए नहीं चुनाl अब ऋचा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, 'यह फिल्म मेरे लिए एक अनुभव रही हैl फिल्म का प्रचार भी इससे अलग नहीं हैl फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद उसकी काफी आलोचना हुई है जो कि आवश्यक भी हैl भूमिका निभाने के दौरान मेरी आंखों के लिए प्रोप एक वस्तु होती है जबकि हमारे देश की दलितों के लिए एक स्टीरियो टाइप की बात होती हैl एक अभिनेत्री के तौर पर किसी चीज को पोस्ट करने पर प्रतिक्रिया मिलती हैl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

ऋचा ने आगे कहा, 'यह प्रमोशनल मटेरियल बनाने में मेरी कोई भूमिका नहीं है लेकिन ऐसा कहकर मैं निर्माताओं को दोष नहीं देना चाहतीl उन्होंने अब आलोचना को गंभीरता से लिया है और उन्होंने नया पोस्टर जारी कर दिया हैl गलती के लिए क्षमा चाहती हूं ऐसा जान-बुझकर नहीं किया हैl' 

 

View this post on Instagram

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

ऋचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था और पहले से ही खबरों में था। फिल्म में ऋचा ने एक नेता की भूमिका है, जो उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सफलता की नई ऊंचाइयों को सभी बाधाओं को पारकर छूती है। ट्रेलर एक डिस्क्लेमर के साथ खुलता है जो प्लॉट के काल्पनिक होने का दावा करता हैl ट्रेलर में स्पष्ट रूप से यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती और ऋचा चड्ढा की भूमिका के बीच समानता देखी जा सकती है। यह फिल्म विवादों में भी है।

chat bot
आपका साथी