मनोज मुंतशिर पर लगा पाकिस्तानी गाना चुराने का आरोप, गीतकार बोले- साबित कर दो तो लिखना छोड़ दूंगा

सोशल मीडिया पर ये चर्चा जोरों पर है कि मनोज ने पाकिस्तान गाना जो कि साल 2005 में रिलीज हुआ था को कॉपी करके ‘तेरी मिट्टी गीत लिखा है। मनोज ने कहा ‘अगर ये साबित हो जाएगा तो मैं लिखना छोड़ दूंगा।’

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:58 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:58 AM (IST)
मनोज मुंतशिर पर लगा पाकिस्तानी गाना चुराने का आरोप, गीतकार बोले- साबित कर दो तो लिखना छोड़ दूंगा
Image Source: Manoj Muntashir Social media Page

नई दिल्ली, जेएनएन। गीतकार मनोज मुंतशिर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनपर एक गाने को कॉपी करने का आरोप लग रहा है। खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ को एक पाकिस्तान गाने की कॉपी बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ये चर्चा जोरों पर है कि मनोज ने पाकिस्तान गाना जो कि साल 2005 में रिलीज हुआ था को कॉपी करके ‘तेरी मिट्टी' गीत लिखा है। हालांकि राइटर ने इस सब आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

केसरी के बाद अपलोड हुआ है वीडियो

ई टाइम्स से बात करते हुए इन आरोपों पर मनोज ने कहा, ‘जो भी मुझपर ये आरोप लगा रहे हैं वो पहले जाकर वीडियो को देखें। उस गाने को यूट्यूब पर कई महीनों पहले हमारी फिल्म केसरी के गाने के रिलीज के बाद अपलोड किया गया था। साथ ही ये भी बता दूं कि वो सिंगर पाकिस्तानी नहीं बल्कि भारतीय लोक गायक गीता राबरी हैं, आप चाहें तो उन्हें कॉल करके चेक कर सकते हैं।’

पाकिस्तानी नहीं भारतीय हैं गायिका

मुंतशिर ने कहा कि वह रबारी को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं और वह हमेशा उनकी रचनाओं के प्रति सम्मान बनाए रखती हैं। उन्होंने कहा, 'गीताजी ने हमेशा मेरे काम की सराहना की है और आप उनसे पूछ भी सकते हैं।' उनसे से जब ये पूछा गया कि सिर्फ ये ही गीत नहीं बल्कि उनकी अन्य गीतों और कविताओं पर भी साहित्यिक चोरी का आरोप लगता रहा है।जिसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें खासा ट्रोल भी होना पड़ा है।

इस बात की मिल रही सजा

मनोज से जब ये कारण पूछा कि अचानक उनके खिलाफ इतने सारे दावे क्यों सामने आए तो उन्होंने कहा, 'लोग मुझ पर हमला कर रहे हैं क्योंकि मैंने मुगलों पर जो वीडियो बनाया है, उसमें मैंने उनके खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है, उन्हें महिमामंडित डकैतों के रूप में पेश किया है।'

साबित कर दो तो लिखना छोड़ दूंगा..

चुटकी लेते हुए मनोज ने आगे कहा कि, 'अगर मेरे वीडियो और सही इतिहास की रीटेलिंग किसी को परेशान करती है, तो मेरे साथ तर्क करने के लिए उनका स्वागत है। लेकिन उस गाने का अनादर न करें जो देश के लिए बनाया है। यह स्वीकार्य नहीं है।'आखिर में मनोज ने इन आरोपों से परेशान होकर गुस्से में ये तक कह दिया, ‘अगर ये साबित हो जाएगा कि तेरी मिट्टी गाना किसी भी गाने का कॉपी है तो मैं लिखना छोड़ दूंगा।’

chat bot
आपका साथी