लोक सभा चुनाव 2019: वोट देने के बाद गुस्साई कंगना रनौत, कांग्रेस शासन को लेकर कहीं ये कड़वीं बातें

कंगना ने कहा कि सही मायने में भारत अब स्वतंत्र हो रहा हैl इसके पहले वह कभी मुगल तो कभी अंग्रेजो तो कभी इटालियन सरकार की गुलाम थींl

By Rahul soniEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 04:00 PM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 09:17 AM (IST)
लोक सभा चुनाव 2019: वोट देने के बाद गुस्साई कंगना रनौत, कांग्रेस शासन को लेकर कहीं ये कड़वीं बातें
लोक सभा चुनाव 2019: वोट देने के बाद गुस्साई कंगना रनौत, कांग्रेस शासन को लेकर कहीं ये कड़वीं बातें

मुंबईl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मुंबई में मतदान किया। इस मौके पर पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि यह दिन बहुत ही विशेष है और यह 5 वर्षों में एक बार आता है जिसके चलते इस दिन का सभी को उपयोग करना चाहिएl कंगना ने यह भी कहा कि सही मायने में भारत अब स्वतंत्र हो रहा हैl इसके पहले वह (कंगना) कभी मुगल तो कभी अंग्रेजो तो कभी इटालियन सरकार की गुलाम थींl

 

View this post on Instagram

#KanganaRanaut exercises her right to vote! #VoteKarMumbai #MumbaiKarVoteKar #Phase4 #indianelections2019 #electionday #GoOutAndVote

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on Apr 28, 2019 at 11:25pm PDT

जबकि अपनी बात कहने का अधिकार सभी को हैl उसे आज जाकर आजमाइये और जाकर आज उसका उपयोग करिएl कंगना रनौत ने आगे यह भी कहा कि आज के पहले तक हमारा देश गुलाम ही थाl हमारे देश के नेता लंदन में मस्ती करते रहते थे जबकि देश में गरीबी, प्रदूषण को लेकर कितनी दुर्दशा हैl जब तक कांग्रेस थी इससे और बुरी व्यवस्था नहीं हो सकती थीl अब हमारे स्वराज और स्वधर्म का समय आ चुका हैl हमें बड़ी संख्या में बाहर निकलकर भारत के लोगों के लिए वोट करना चाहिएl

गौरतलब है कि कंगना रनौत इन दिनों उनकी आगामी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ शूटिंग में व्यस्त हैl इस फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव नजर आएंगेl यह फिल्म इसी जून में 21 जून को रिलीज होने वाली हैl गौरतलब है कि कंगना रनौत उनके बेबाक बयानों के लिए फेमस हैं और उन्होंने एक बार फिर चुनाव के बीच लोगों से अपने मन की बात साझा की हैl कंगना रनौत की बातों से स्पष्ट है कि उन्हें कांग्रेस का राज रास नहीं आया है और जिसके चलते वह कांगेस पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रही हैl

मुंबई में हुए मतदान में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भाग लिया, जिनमें प्रियंका चोपडा जोनस, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, रेखा, अमिताभ बच्चन और उनका परिवार, काजोल, आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन जैसे नाम शामिल हैl

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: वोट डालने पहुंचे अब तक यह खुबसूरत चेहरे, देखिये तस्वीरें

chat bot
आपका साथी